मुख्यमंत्री व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाटपिपलिया के बरोठा में किया 1 हजार 41 करोड़ रूपयों के विकास कार्यो का शिलान्यास

मुख्यमंत्री व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाटपिपलिया के बरोठा में किया 1 हजार 41 करोड़ रूपयों के विकास कार्यो का शिलान्यास
कमलानाथ को लिया आड़े हाथों..15 महीने में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की लकीर खींची है : ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का झुनझुना पकड़ाया था, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह इस धोखे का जवाब दें : मुख्यमंत्री
देवास। आगामी दिनों में हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। हांलाकि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के पूर्व विधायक कोरोना संक्रमित होकर उपचारत है। वहीं उनकी गैर मौजूदगी में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा हुई। वैसे यहां पर मुख्यमंत्री ने 1 हजार 41 करोड़ रूपयों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस आयोजन के साथ ही चुनावी सभा भी की गई। जहां दोनों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके साथ ही यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा की मनोज चौधरी को गद्दार और शिवराज जी को नालायक कहने वालों को मैं कहना चाहता हूं- कि वो कमल की सरकार जिसने कहा था किसानों का ऋण माफ होगा, लेकिन माफ नहीं किया, ये कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की गद्दारी है। वहीं उन्होनें कहा की 15 महीने में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की लकीर खींची है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होनें कहा की कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का झुनझुना पकड़ाया, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह इस धोखे का जवाब दें। वैसे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर लगभग तीन घंटे अधिक देरी से पहुंचे थे। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की बात कलेक्टर ने कही थी। लेकिन सत्ताधारियों की मंच पर जिस तरह से व्यवस्थाएं बनी हुई थी, उसे देख सोशल डिस्टेंस की बात बैमानी नजर आई।

       शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के बरोठा आए। हांलाकि उनके तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें दोपहर 2 बजे यहां पहुंचना था। लेकिन धार व सांवेर के कार्यक्रमों के बाद वह देवास पहुंचे जहां आते ही मुख्यमंत्री ने 1 हजार 41 करोड़ रूपयों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर आए और आते ही उन्होनें अपने तीखे अंदाज में कांग्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।

उन्होनें मौजूद जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की आपके क्षेत्र के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार मनोज चौधरी कोरोना संक्रमित हुए है वह योद्धा है। उन्होनें कहा की मनोज शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच आएगा। उन्होनें कहा की विकास और प्रगति की लंबी लकीर हमें खींचना है। 15 महीने में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की लकीर खींची है, मनोज चौधरी को गद्दार और शिवराज जी को नालायक कहने वालों को मैं कहना चाहता हूं- कि वो कमल की सरकार जिसने कहा था किसानों का ऋण माफ होगा लेकिन माफ नहीं किया गया, ये कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की गद्दारी है। भाजपा किसान हितेषी सरकार है। 80 लाख किसानों को भाजपा लाभ देने जा रही है। किसानों, महिलाओं, नौजवानों के साथ कमलनाथ सरकार ने गद्दारी की है। सिंधिया परिवार अन्याय होते नहीं देख सकता। गद्दारी और वादाखिलाफी को हमने बर्दाश्त नहीं किया। शिव-ज्योति विकास एक्सप्रेस आपके सामने खड़ी है। कमलनाथ ने मनोज चौधरी को बेइज्जत नहीं बल्कि हाटपीपल्या की जनता को बेइज्जत किया है। उन्होनें अंत में कह दिया की कांग्रेस का पत्ता साफ करना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर आते ही पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कैलाश जोशी को याद किया। उसके बाद देवास महाराज स्व.तुकोजीराव पवार को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं क्षेत्र के अमर शहीद जागेश्वर धाकड़ को भी याद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ इशारा कर कहा की फंसे थे दुष्टन में…बड़ी देर करी नन्दलाला..।

          उन्होनें कहा की कांग्रेस को वोट छिंदवाड़ा की तरफ नहीं बल्कि सिंधिया जी की तरफ देखकर दी गई थी। साथ ही कहा की सोनिया-राहुल ने दूल्हा ही बदल दिया। लडक़ा कोई और बताया, घोड़ी पर किसी ओर को बैठा डाला था। पिछली सरकार कांग्रेस पर कहा की कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का झुनझुना पकड़ाया। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह इस धोखे का जवाब दें। पहले सिंधिया जी ने चेताया था। उसके बाद ये ऐसे सडक़ पर उतरे की इन्होंने उनको सिंहासन से ही उखाड़ फेंककर सडक़ पर ला दिया। लायक और नालायक पर मुख्यमंत्री ने कहा की कमलनाथ और दिग्गी वादाखिलाफी का जवाब दें, हमने 0 प्रतिशत पर कर्ज दिलाना शुरू किया। ये कौन से लायक, इन्होंने कोई पैसा ही नहीं दिया। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ जी को कहा था जनता के बीच तो जाइये, वह बोले हम नहीं जाते। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कमलनाथ को गाने की तर्ज पर कहा की तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसी की नजर ना लगे…बंगले से ही सरकार चलाते रहे…तुम लायक और मामा नालायक कैसे ? वहीं उन्होनें कहा की कन्यादान का पैसा तक खा गए, वाह रे लायको, तुम तो गरीबों के कफन का पैसा तक खा गए, बुजुर्गों के तीर्थ का पैसा तक खा गए, अब कोरोना खत्म हो जाए, हम फिर से योजनाएं शुरू करेंगे। उन्होनें कमलनाथ पर आरोपी लगाते हुए कहा की कमलनाथ कहते थे चलो-चलो, पैसा नहीं है। इसीलिए विधायकों ने भी कह दिया चलो-चलो और सरकार चली गई। किसान भाईयों मोदी जी 6 हजार रूपए देते है, मामा ने 4 हजार मिलाकर 10 हजार कर दिया। उन्होनें केंद्र के कृषि बिल को किसान हितेषी बताया कहा की किसान की फसल घर से खरीदी जाए इसमें क्या बुराई है। जरूरी है क्या कि किसान मंडी में जाए, लाइन में लगे, परेशान हो हम गरीबों को भूखा नहीं सोने देंगे, ये कमलनाथ नहीं मामा की सरकार है। उन्होनें कहा की प्याज के भावान्तर की राशि तक कमलनाथ खा गए, वह भी हम देंगे। हाटपीपल्या क्षेत्र की जनता को पानी देने की योजना हम ला रहे है पीने, सिंचाई के पानी की पूरी व्यवस्था हम करेंगे। अंत में उन्होनें मंच से कहा की ये चुनाव केवल मनोज चौधरी का नहीं बल्कि मोदी जी, शिवराज और एक-एक कार्यकर्ता के सम्मान का चुनाव है, इसके साथ ही मनोज चौधरी को जिताने की अपील भी की।

Comments