24 सितंबर से कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल..
24 सितंबर से कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
देवास। कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापारियों ने मंडी सचिव को मंडी शुल्क 0.50 प्रतिशत करने एव अनुज्ञा पत्र व निराश्रित शुल्क समाप्त करने को लेकर शासन से मांग की थी। लेकिन उक्त मांग नहीं मानने पर व्यापारियों ने 24 सितंबर से कृषि उपज मंडी को बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते व्यापारी संघ ने एक पत्र जारी किया है।
यह लिखा पत्र
समस्त कृषक बन्धुओं एवं समस्त मंडी से संबंधित हितग्राहीयों को सूचित किया जाता है कि कृषि उपज मंडी समिति देवास के समस्त अनाज व्यापारियों द्वारा मंडी शुल्क 0.50 प्रतिशत करने एव अनुज्ञा पत्र व निराश्रित शुल्क समाप्त करने को लेकर दिनांक 24.09.2020 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के फलस्वरूप मंडी देवास में उपज नीलामी, कार्यालयीन कार्य एंव अनुज्ञप्ति जारी करने का कार्य व अन्य कार्यालयीन कार्य नहीं हो पायेगा सभी मंडी के हितग्राही को सूचित हो कि वह मंडी में अपनी कृषि उपज का कय विक्रय हेतु उपरोक्त दिनांक से ना लाये।
Comments