शिक्षक सम्मान समारोह श्रृंखला में किया 80 शिक्षकों का सम्मान, संस्था सहायतार्थ एवं अयोध्या विचार मंच करेगी 140 शिक्षकों का सम्मान..

शिक्षक सम्मान समारोह श्रृंखला में किया 80 शिक्षकों का सम्मान
संस्था सहायतार्थ एवं अयोध्या विचार मंच करेगी 140 शिक्षकों का सम्मान
देवास। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था सहायतार्थ एवं अयोध्या विचार मंच के अध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में सभी शिक्षकों के सम्मान समारोह श्रृंखला प्रारम्भ की गई। कोविड 19 को देखते हुए घर-घर जाकर शिक्षकों का श्रीफल एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर दीपेश कानूनगो, चेतन उपाध्याय, रितेश धवल, अजयसिंह तोमर, आनंद यादव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होते हैं। वे विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करने और उसे भारत के आदर्श नागरिक के आकार में ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अध्यापक छात्रों को अपने स्वंय के बच्चे की तरह बड़ी सावधानी और गंभीरता से शिक्षित करते हैं। शिक्षक अभिभावकों से भी महान होता है। अभिभावक एक बच्चे को जन्म देते हैं, वहीं शिक्षक उसके चरित्र को आकर देकर उज्ज्वल भविष्य बनाते हैं। इसलिए, हमें उन्हें कभी भी भूलना और नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, हमें हमेशा उनका सम्मान और उनसे प्रेम करना चाहिए। विशाल यादव ने बताया कि अभी तक 80 शिक्षकों का सम्मान किया जा चुका है तथा श्रृंखला में आने वाले दिनों में महावीर नगर, कालानी बाग एवं लक्ष्मण नगर के शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा।

Comments