जिले की उपजेल से दो हुए कैदी फरार

जिले की उपजेल से दो हुए कैदी फरार
देवास। आज जिले के बागली उपजेल से दो कैदी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए। दोनों ही आरोपियों में एक आबकारी एक्ट का आरोपी है जिसे गत माह 31 अगस्त को जेल भेजा गया था। इसी तरह धारा 376 का एक आरोपी जिसे 26 अगस्त को जेल भेजा गया था। बताया गया है की दोनों ही आरोपी दीवार फांद कर फरार हुए हैं। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपियों को तलाशने का कार्य भी जारी है।

 

 

 

उपजेल बागली से फरार कैदियों के नाम
01.मुकेश पिता लोबारिया भिलाला उम्र-32 वर्ष ग्राम पुतलीपुरा थाना उदयनगर धारा 34-2 आबकारी एक्ट आमद दिनांक 31.08.2020, 02 छोटिया उर्फ छोटूलाल उर्फ डोरिया पिता कैलाश भिलाला उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम केवटिया पानी थाना उदयनगर धारा-376 आईपीसी आमद दिनांक-26.08.2020 के हैं।

Comments