हाईटेक कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेंटर से जिले के कोरोना संक्रमित मरीजो की होगी अब निगरानी..

हाईटेक कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेंटर से जिले के कोरोना संक्रमित मरीजो की होगी अब निगरानी
सेंटर से कलेक्टर व चिकित्सको ने वीडियो काल पर की मरीजो से बात कर स्वास्थ्य की ली जानकारी

 

देवास। जिला मुख्यालय पर कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने निरीक्षण कर बैठक ली। कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में मरीजों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई एवं वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.अतुुलकुमार बिडवई, कोविड-19 जिला नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय, कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेन्टर नोडल अधिकारी डॉ.एचएस राणा, जिला इपीडिमियोलाजिस्ट डॉ. कर्तव्य कुमार तिवारी, सेन्टर में ड्यूटीरत चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित थे।

 

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेन्टर 24 घंटे संचालित रहेगा। इसके लिये आवश्यक चिकित्सक व स्टॉफ की पृथक-पृथक शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेन्टर हेतु राज्य स्तर पर एकल (कॉमन) नंबर 1075 होगा। नागरिक द्वारा जिले के एसटीडी कोड (07272) तथा नंबर 1075 डायल करने पर कॉल सीधे जिला स्तरीय कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेन्टर पर कनेक्ट होगी। सेन्टर से होम आईसोलेटेड कोविड पॉजिटिव मरीज के पर्यवेक्षण हेतु, वीडियो कॉलिंग का प्रबंधन होगा, ऐसे कोविड पॉजिटिव मरीज जिन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है, कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेन्टर में तैनात किये गये चिकित्सक के द्वारा एक दिन में दो बार वीडियो कॉल किया जायेगा। इसके लिये उपलब्ध कराये गये नंबर पर व्हाट्सअप इन्स्टाल कर, वीडियो कॉलिंग सेवा उपयोग की जा सकेगी कोविड-19 मरीज से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेन्टर पर नियुक्त चिकित्सक उनकी चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे।

 

 

       उक्त मॉनिटरिंग हेतु सार्थक पोर्टल पर कोविड कमाण्ड, कन्ट्रोल सेन्टर जिले के समस्त होम आईसोलेटेड मरीजों की लाईन लिस्ट देखी जा सकेगी तथा प्रत्येक दिवस में 2 बार होम आईसोलेटेड मरीजों की चिकित्सकीय स्थिति संबंधित सूचकांकों की प्रविष्टी पोर्टल पर की जा सकेगी। सेन्टर पर एक एम्बुलेंस रहेगी आवश्यकता अनुसार तत्काल मरीज को अस्पताल में भेजा जायेगा। डॉ.शर्मा ने बताया कि जिले में संचालित फीवर क्लीनिक मे सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं से पीडित मरीजों की आरएटी और आरटीपीसीआर से जांच कि सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। जिससे अब 10 से 20 मिनिट में पॉजिटिव या नेगेटिव का परीणाम मिल जायेगा। किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तत्काल फीवर क्लीनिक पर स्वास्थ्य जांच कराए। सभी व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करते हुए थोड़े-थोड़े समय में साबुन और सेनेटाइजर या साबून से हाथ साफ करें।

Comments