अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अग्रणी कार्य करने वाले शिक्षाविद कैलाश चंद्र आचार्य का कोरोना से निधन..
अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अग्रणी कार्य करने वाले शिक्षाविद कैलाश चंद्र आचार्य का कोरोना से निधन..
(अमित व्यास)
देवास। पिछले 30 वर्ष के अधिक समय से शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले शिक्षाविद कहे जाने वाले, अधिवक्ता कैलाशचंद्र आचार्य का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। बताया गया है की गत 4 दिन पहले ही वह कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती थे। आज अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही अशासकीय शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई। पिछले 30 वर्षों के अधिक समय से विद्या विनय मंदिर नामक स्कूल का संचालन कर रहे थे। उन्होंने अशासकीय स्कूल संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है। उनके निधन होने से देवास ही नहीं वरन पूरे जिले की अशासकीय संस्थाओं को अपूरणीय क्षति हुई है।
भौंसले कॉलोनी से शुरू किया था स्कूल
शिक्षा के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य करें हैं, इसके साथ ही उन्होनें बीएनपी रोड़ स्थित भौंसले कॉलोनी में विद्या विनय मंदिर हासे स्कूल से शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा था। भौंसले कॉलोनी में कई वर्षो तक स्कूल रहा। जिसके बाद उन्होनें ढांचा भवन में स्कूल का संचालन किया था। सिर्फ इतना ही नहीं विद्या विनय मंदिर संस्था को आगे बढऩे के लिए उन्होनें आलोट, मंदसौर में भी संस्था का संचालन किया जहां एक समय था जब विद्या विनय मंदिर में सैकड़ों बच्चे इसी स्कूल में पढऩे जाया करते थे। कहा जाए तो अशासकीय संस्थाओं में एक नई छाप छोडऩे वाले सिर्फ कैलाश चन्द्र आचार्य ही थे। जिन्होनें अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अपने नाम की छाप छोड़ी थी। उन्होनें कई शिक्षा जगत में अवार्ड भी प्राप्त किए हैं, आज उनका असामायिक निधन हो जाने से पूरे शिक्षा जगत में शौक की लहर छा गई है। वहीं उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण करना नहीं छोड़ा था, जहां से जैसे भी शिक्षा मिलती वह प्राप्त कर लेते थे। उन्होनें एलएलबी की शिक्षा भी ग्रहण की थी, लेकिन कई वर्षों के बाद उन्होनें अभिभाषक के रूप में देवास न्यायालय में कार्य किया था।
कल रखेंगे विद्यालय का काम काज बंद..
मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश आचार्य के आकस्मिक निधन हो गया है। जिलाध्यक्ष आशीषसिंह रघुवंशी ने मध्य प्रदेश के सभी प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, सदस्यों, संभागीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सदस्यों, संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों और जिला कार्यकारिणी के सदस्यों, समस्त ब्लाक अध्यक्ष और प्रदेश के समस्त अशासकीय शालाओं के संचालकों से अपील की है कि कल विद्यालय का काम काज बंद रखें तथा प्रात: 10 बजे अपने-अपने विद्यालयों में कैलाशवासी कैलाश आचार्य की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करें।
Comments