ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया..

ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया
देवास। प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार महिला एंव बाल विकास विभाग परियोजना देवास ग्रामीण अंतर्गत 17 सिंतबर को जनपद प्रतिनिधी सरपंच, उपसरपंच एंव ग्राम के गणमान्य नागरिकों एव माताओं की उपस्थिति में आंगनवाड़ी केन्द्र राजोदा 4, बांगरदा, भीमाखेडी, पटाडी एंव सुनवानी महांकाल का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण एंव प्रधानमंत्री के जन्मदिवस अंतर्गत महिला एंव बाल विकास के कार्यक्रम पोषण अभियान की कार्ययोजना का वाचन कर अनुमोदन समस्त जनप्रतिधियों एंव महिलाओं की उपस्थिति में किया गया, तथा पोषण अभियान के लक्ष्य एंव उद्देश्य से समस्त उपस्थित जनप्रतिधियों से स्वास्थ्य एंव पोषण की जानकारी दी गई।

 

 

     इसके साथ ही बच्चों को दूध, केले एंव बिस्कीट का प्रदाय किया गया, तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के ई-सर्टीफिकेट वितरण तथा कक्षा 6 टी, 9 वी व 11 वी प्रवेशी बालिकाओं का ई पेमेंट द्वारा भुगतान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त 275 केन्द्रो पर इसी तरह आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिधि अध्यक्ष चैन सिंह कोर, राजोदा सरपंच श्रीमती विष्णु दिनेश परमार, उपसरपंच शेखर चौधरी सचिव मोडसिंह पंवार, पटाडी सरपंच राजेश, सचिव धर्मेन्द्र सिंह, बांगरदा सरपंच श्रीमती रामकन्या घनश्याम चौहान इसी प्रकार समस्त केन्द्रो एंव ग्राम पंचायत पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। श्रीमती शोभा चौधरी परियोजना अधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी हितग्राहीयों को पोषण एंव स्वास्थ्य की जानकारी देकर व सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments