स्कूल कॉलेज तब तक बंद रखना चाहिए तब तक कोरोना वैक्सीन ना आ जाए : कांग्रेस

स्कूल कॉलेज तब तक बंद रखना चाहिए तब तक कोरोना वैक्सीन ना आ जाए : कांग्रेस
बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए
देवास। जैसे-जैसे कोरोनावायरस फैल रहा है वैसे-वैसे सभी लोग कोरोनावायरस के प्रति लापरवाह होते चले जा रहे हैं और इसका नतीजा यह हो रहा है कि आज लगातार कोरोना संक्रमण के केस पहले से अधिक रफ्तार में बढ़ते चले जा रहे हैं। इस बीच यह निर्णय लिया गया है कि 21 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोला जाएगा। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि यह निर्णय बढ़ते कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए उचित नहीं होगा। जब हम इतने दिन तक रुके हैं तो हमें स्कूल कॉलेज तब तक बंद रखना चाहिए तब तक कोरोना वैक्सीन ना आ जाए। जब 9वीं से लेकर12वीं तक के बच्चे स्कूल जाएंगे, स्कूल में वे बच्चे आपस में बात भी करेंगे, खेलेंगे भी सही आप उन्हें कितना डिस्टेंस रख पाएंगे या कितना सैनिटाइजिंग करेंगे यह सोचने वाली बात है। कांग्रेस ने इस संदर्भ में सभी विद्यार्थियों के माता-पिता से भी अपील की है कि वह भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पहले पुनर्विचार कर ले भगवान नहीं करे किसी बच्चे को संक्रमण हो अगर एक बच्चा संक्रमित हुआ तो परिवार के अन्य लोग जो 8 माह से बचते हुए आ रहे हैं वह भी संक्रमित हो जाएंगे और साथ पढ़ रहे विद्यार्थी अलग से कांग्रेस ने केंद्र सरकार से व राज्य सरकार से मांग की है कि वह नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुलने वाले 21 सितंबर के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें एवं अभी चल रहे कोरोना के पीक कवर के दौरान स्कूल नहीं खोले जाना यह बच्चों के हक में होगा।

Comments