पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री व विधायक ने मेधावी विद्यार्थियों को किए प्रशस्ति-पत्र देकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं..
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री व विधायक ने मेधावी विद्यार्थियों को किए प्रशस्ति-पत्र देकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
देवास जिले के 1 हजार 327 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप खरीदनें के लिए 25-25 हजार रूपय की मिलेगी राशि
देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय करने के लिए राशि जारी की तथा विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली 4 हजार रूपये की सम्मान राशि की प्रथम किश्त के रूप में 2-2 हजार रूपये प्रदेश के 77 लाख किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा किए। कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फे्रंसिंग कक्ष में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा छात्रों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के लाईव कार्यक्रम को देखा और सुना।
देवास में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर तथा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फे्रंसिंग कक्ष में जिले के विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी छात्रों को मिठाई देते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सुभाष शर्मा, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्रीमती चन्द्रावती जाधव सहित अन्य अधिकारीगण तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थी उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी ने बताया कि देवास जिले में जिले में कुल 1 हजार 327 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। जिसमें 513 विद्यार्थी 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाये है तथा 814 छात्र 80 से 85 प्रतिशत के मध्य अंक लाये है। जिले के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 513 बच्चों को 25-25 हजार रूपये की राशि लैपटाप के लिए ऑनलाईन उनके खाते में ट्रांसफर की गई है।
इसके अलावा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 814 विद्यार्थियों को भी लैपटाप के लिए राशि एक सप्ताह में उनके खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की जायेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 7 छात्र तथा उनके पालकों को आमंत्रित किया। इसमें 5 विद्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालय देवास तथा 1 विद्यार्थी मॉडल स्कूल देवास तथा 1 विद्यार्थी इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास को प्रशस्ति-पत्र देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Comments