घरेलू विवाद के चलते सास ने बहू की कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

घरेलू विवाद के चलते सास ने बहू की कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

देवास। गत 4 अगस्त को टेकरी के पास जंगल में एक महिला का शव कोतवाली पुलिस को मिला था। जिसकी जांच की गई तो पता चला था की उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया की सास ने ही बहू की हत्या की थी। अपराधी सास ने पुलिस को पूछताछ में बताया था की घरेलू विवाद के चलते उसने बहू की हत्या की थी। वहीं अपराधी सास ने इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए महिला के गले में साड़ी का फंदा बनाकर डाल दिया था। पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है।

         नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया की गत 4 अगस्त को मृतिका सुनिता बाई पति राजू चौहान उम्र 39 वर्ष निवासी बागरी मोहल्ला राधागंज की एरिना रोड़ माता टेकरी शीलनाथ धूनी मंदिर के पास झाडिय़ों में गले में साड़ी का फंदा बंधा होकर मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना कोतवाली थाने को मिली थी। जिस पर पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। जांच के उपरांत पता चला की मृतिका का गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है, जिस पर पुलिस ने धारा 302, 201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उमरावसिंह के द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण की विरोचना दौरान मृतिका सुनिता के हाथ में महिला के बाल पाये जानेे से मुख्य बिन्दु टारगेट रखकर आसपास के निवासी महिलाओं व सास से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मृतिका की सास शोभाबाई द्वारा अपनी बहु की एरिना रोड माता टेकरी शीलनाय धूनि मंदिर के पास झडियों व गड्ढे में गला दबाकर हत्या कर व साड़ी का फंदा गले में बांध कर फैंकना स्वीकार करने पर दिनांक 26.09.2020 को सास को गिरफ्तार किया गया। सास ने पुलिस को पूछताछ में बताया की प्रतिदिन घरेलू विवाद होते रहते थे, जिसके आवेश में उसने बहू की हत्या कर दी थी।

इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त अन्धे कत्ल के मामले को सुलझाने में निरीक्षक उमराव सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, उनि कृष्णा सूर्यवंशी, सउनि महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र.आर. 528 राधेश्याम शर्मा, आर.821 जितेन्द्र, म.आर.451वंदना, आर.670 श्याम बिहारी की सराहनीय भूमिका रही।

Comments