महंगाई पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण से बाहर.. लॉकडाउन में जिन चीजों के दाम निश्चित किए गए थे आज उनके दाम बेकाबू : कांग्रेस
महंगाई पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण से बाहर..
लॉकडाउन में जिन चीजों के दाम निश्चित किए गए थे आज उनके दाम बेकाबू : कांग्रेस
देवास। जैसे ही लॉकडाउन खुला और कोरोनावायरस की बीमारी ने अपने पैर फैलाए वैसे ही महंगाई ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। ऐसा लगता है कि दवाई ,किराना और सब्जी वालों ने ठान लिया है कि ऐसा मौका अब आने वाला नहीं है जितना भी हो सके कमा लो। लॉकडाउन के दौरान जो भाव नियंत्रित किए गए थे आज वह पूरी तरह से बेकाबू हो चुके हैं। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि आज धड़ल्ले से दवाई की कालाबाजारी हो रही है वही किराना बाजार में भी महंगाई ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आज सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं रोजमर्रा के काम आने वाले आलू 40 किलो, गिलकी 80 किलो, पालक 80 किलो, करेले 80 किलो, टमाटर 80 किलो , मेथी 40 रु की 250 ग्राम तक पहुंच गए हैं।
[better-ads]
यहां तक कि हरा धनिया भी 10 का 50 ग्राम मिल रहा है। यह स्थिति सरकार और प्रशासन की अनदेखी के चलते हुई है हम बार-बार जनहित के मुद्दों को लेकर प्रशासन को आगाह कर आ रहे हैं बावजूद सरकार और प्रशासन दोनों ही इस ओर से पूरी तरह से उदासीन और बेफिक्र हो चुके हैं इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र ही इस दिशा में कदम उठाए और लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से भावो को नियंत्रित किया गया था उसी तरह सब्जी, किराना के दामों को नियंत्रित किया जाए वही दवाइयों के संदर्भ में दवाइयों की कमी बताकर मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। प्रशासन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों को बुलाकर बात करें और जनता को राहत प्रदान करवाएं। समय रहते अगर प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो इस बार कांग्रेस को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
Comments