व्यवसाई पत्नी का उपचार कराने भोपाल गए, चोरों ने सूना मकान देख किया हाथ साफ..

व्यवसाई पत्नी का उपचार कराने भोपाल गए, चोरों ने सूना मकान देख किया हाथ साफ
चोरी की वारदातों में हो रहा इजाफा, जिले में दो स्थानों पर हुई चोरी
देवास। शहर ही नही अपितु जिले में भी चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। कहीं बाइक की चोरी तो कहीं सूना मकान देख चोर अपने हाथ साफ कर रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात को शहर के आनंद ऋषि नगर में एक व्यवसाई के मकान में चोरों ने लाखों रूपए कीमती जेवरों को चुराया और नौ दो ग्यारह हो गए। इसी तरह जिले के नेमावर में भी एक होटल में चोरी की वारदत हुई है, साथ ही शहर में फिर 3 बाइकों को चोर ले उड़े है।

        पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद ऋषि नगर में रहने वाले व्यवसाई राजेश मनमानी के सूने मकान में चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोला और घर में रखे जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है करीब 7 लाख का माल चोर ले गए। मनवानी पत्नी के इलाज के लिए भोपाल गए हुए थे इसी दौरान चोरों ने उनका मकान सूना पाते ही हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने धारा 379 में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। इसी प्रकार जिले के नेमावर में एक ही होटल में 10 दिनों में दोबारा चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर रमेश पिता रामचंद्र की नेमावर स्थित होटल में चद्दर उचकाकर अंदर घुसे और होटल की सामग्री करीब 25 हजार रूपए की चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 में अपराध दर्ज कर लिया है। शहर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह पुन: सक्रिय हो चुके हैं। जबकि पिछले ही दिनों कोतवाली थाने पर बाइक चोरों का खुलासा किया था, उसके बाद पुन: चोरों का सक्रिय होना पुलिस के लिए चेलेंज बन चुका है। जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों में एमजी हॉस्पिटल, कैलादेवी चौराहा और बद्रीधाम नगर से बाइक चोरी की घटना हुई है।

 

 

Comments