एएसआई पर हमला करने वाले फरार आरोपी को जेल भेजा..

एएसआई पर हमला करने वाले फरार आरोपी को जेल भेजा
देवास/गुना। जेएमएफसी न्यायालय गुना ने फरार आरोपी गजराज सिंह पुत्र मदनलाल राजपूत निवासी ग्राम बांसा हेड़ाकला को पुलिस एएसआई पर हमला करने के आरोप में अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2019 को मृगवास थाने के एएसआई के इलाका भ्रमण के दौरान आरोपीगणों द्वारा उन पर हमला कर मारपीट की गई थी इस घटना के छह आरोपीगणों को पहले ही जेल भेजा जा चुका था। आरोपी गजराज सिंह थाना मृगवास के अपराध क्रमांक 168/19 धारा 341, 294, 323, 506, 147, 149 भादवी एवं एससी एसटी एक्ट के मामले में घटना दिनांक से ही फरार था। जो पुलिस की धरपकड़ में ग्राम सानई से गिरफ्तार किया गया।

Comments