तीन दिनों से आईसीयू में भर्ती थी महिला, महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा..
तीन दिनों से आईसीयू में भर्ती थी महिला, महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों का आरोप : अस्पताल प्रबंधन व स्टॉफ ने की उनके साथ मारपीट
देवास। शनिवार सुबह एबी रोड़ रोड़ स्थित सिटी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने डॉक्टारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन स्टॉफ ने मृतक महिला के पति के साथ मारपीट भी की है। बताया गया है की यहां पर पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हुआ था। घटना की सूचनामिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस के पंहुचने पर स्थिति को संभाला गया था।
शनिवार सुबह एबी रोड़ स्थित सीटी हॉस्पिटल में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया था। बताया गया है की अस्पताल में बुधवार को हार्ट की समस्या को लेकर नौसराबाद कॉलोनी की हिना पति गब्बर खान उम्र 24 वर्ष को उपचार के लिए भर्ती किया गया था। जहां शनिवार सुबह उसकी अचानक से मौत हो गई। वहीं हिना की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया परिजनों का आरोप था की डॉक्टर की लापरवाही से हिना की मौत हुई है। परिजनों का आरोप है की अस्पताल में जब डॉक्टरों से चर्चा करनी चाही तो उन्होनें बदसलूकी कर उनके साथ मारपीट की जिस पर हंगामा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभाला जा सका।
मृतिका के पति का कहना :
मृतिका हिना के पति गब्बर खान का कहना है की गत तीनों से उनकी पत्नी सीटी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में उपचारत थी, जहां आज सुबह जब वह आईसीयू वार्ड से नीचे की और आए उतनी ही देर में उनकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं जब मैंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से चर्चा की तो उन्होनें मेरे साथ व मेरे भाई के साथ मारपीट कर दी।
Comments