1 नवम्बर से मतदान दिवस व मतगणना दिवस को रहेगा शुष्क दिवस..

1 नवम्बर से मतदान दिवस व मतगणना दिवस को रहेगा शुष्क दिवस
देवास। हाटपीपल्या विधानसभा उप निर्वाचनके तहत 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 1 नवम्बर की शाम 6 बजे से मतदान दिवस 3 नवम्बर तक एवं मतगणना दिवस 10 नवम्बर को शुष्क दिवस रहेगा। इस अवधि में जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रखने के साथ ही होटल, रेस्टोरेन्ट, क्लब और मदिरा बेचने वाले अन्य प्रतिष्ठानों में मदिरा ब्रिकी/सेवा की अनुमति नही होगी।

Comments