आबकारी विभाग, एफएसटी व पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, 11 लाख रूपए से अधिक की शराब व निर्माण सामग्री की जब्त..

आबकारी विभाग, एफएसटी व पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, 11 लाख रूपए से अधिक की शराब व निर्माण सामग्री की जब्त
देवास। विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसी के मद्देनजर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला द्वारा जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी को अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तारतम्य में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आज आबकारी वृत्त बागली के ग्राम भील आमला में संयुक्त दबिश दी गई। जिसमें गांव के पास स्थित नाले एवं पहाड़ी के पास घने जंगलों में अवैध हाथ भट्टी निर्माण के अड्डों से बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लहन बरामद किया गया।

 

     जिसमें कुल 8 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत पंजीबद्ध किए गए। जिसमें 300 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 21 हजार लीटर महुआ लहान बरामद किया गया। महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 11 लाख 10 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में एएफएसटी प्रभारी नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर एवं अनीता बरेठा संभागीय उडऩ दस्ते के आबकारी उपनिरीक्षक आरएन पाल, वीएस खिंची, आबकारी के उपनिरीक्षक प्रेम यादव, राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, डीपी सिंह, दिनेश भार्गव, विजय कुचेरिया, संदीप सिंह चौहान, उमेश स्वर्णकार, कैलाश जमोद पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक राहुल पाटीदार, मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, विष्णु प्रसाद, राजाराम रैकवार, राजेश जोशी अशोक कुमार सेन अरविंद, दीपक टटवाडे, संगीता यादव, आशीष खरे, करामत अली, प्रधान आरक्षक हितेंद्र, धर्मेन्द्र, आरक्षक सरमन, स्वाति, मंजू आदि का मुख्य योगदान रहा।

 

Comments