नाले किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखी 12 पेटी देशी शराब सहित 145 लीटर हाथभट्टी शराब व महुआ लहान बरामद..

नाले किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखी 12 पेटी देशी शराब सहित 145 लीटर हाथभट्टी शराब व महुआ लहान बरामद
आबकारी विभाग ने 9 लाख रूपए से अधिक का माल किया जब्त, आरोपी फरार
देवास।
आबकारी विभाग के द्वारा हाटपिपलिया चुनाव को देखते हुए ग्रामीण अंचल में लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते शुक्रवार सुबह भी विभाग के अधिकारियों ने सूचना के आधार ग्रामीण क्षेत्र के भड़ापिपलिया और उसके आसपास के जंगलों में नाले किनारे देशी शराब व महूआ लहान बनाने पर कार्रवाई की है। कार्रवाई की सूचना पाते ही आरोपी वहां से फरार हो गए थे। विभाग ने आज करीब 9 लाख 84 हजार रूपए का माल जब्त किया है।


हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश अनुसार और सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने हेतु गठित जिला आबकारी उडऩदस्ता द्वारा कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन तथा नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार के नेतृत्व में आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार अलसुबह ग्राम भडापिपलिया में तथा ग्राम के आसपास खेतों में नाले किनारे अचानक दबिश दी गई। इसमें अवैध मदिरा का अवैध निर्माण और विक्रय करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें 600 क्वाटर देशी शराब प्लेन के, 145 लीटर हाथभट्टी शराब तथा लगभग 18200 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया। लहान को मौके पर ही विधिवत नष्ट किया गया। 6 प्रकरण धारा 34(1) के अंतर्गत तथा 2 प्रकरण धारा 34(2) के तहत सहित इस प्रकार कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य रुपए 9लाख 84 हजार रूपए है। टीम को देखकर आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। ग्राम के आसपास नाले किनारे दल द्वारा लगभग 2 से 3 किमी सिंचाई किये हुए गीले खेतों में पैदल चलकर सर्चिंग की गई जिसमे अलग-अलग स्थानों पर झाडिय़ों में छुपाकर रखी हुई हाथभट्टी मदिरा तथा महुआ लहान बरामद किया गया। लहान को बड़े बड़े प्लास्टिक के ड्रमों तथा छोटी केनो में रखा गया था। नाले किनारे झाडिय़ों में 12 पेटी देशी शराब प्लेन की छुपाकर रखी गयी थी जिसे दल द्वारा बरामद किया गया। देसी शराब के लेबल पर जिला बड़वानी लिए विक्रय अंकित है।


ग्राम के आसपास नाले किनारे दल द्वारा खेतों में पैदल चलकर सर्चिंग की गई जिसमे अलग-अलग स्थानों पर झाडिय़ों में छुपाकर रखी हुई हाथभट्टी मदिरा तथा महुआ लहान बरामद किया गया। लहान को प्लास्टिक के ड्रमों तथा छोटी केनो में रखा गया था। ग्राम के दक्षिण पूर्वी भाग में नाले किनारे झाडियों में 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन की छुपाकर रखी गयी थी जिसे दल द्वारा बरामद किया गया। देसी मदिरा के लेबल पर जिला बड़वानी लिए विक्रय अंकित है। इसकी भी जाँच की जाएगी। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, महेश पटेल, विजय कुचेरिया, उमेश स्वर्णकार, दिनेश कुमार भार्गव, संदीप सिंह चौहान, प्रेम यादव तथा कैलाश जामोद, आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, अशोक सेन, नितिन सोनी, अरविंद जिनवाल, विकास गौतम, दीपक टटवाडे, सनत कुमार ओझा सम्मिलित थे।

Comments