सात स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण की शुरूआत 12 से शुरू..

सात स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण की शुरूआत 12 से शुरू
देवास अपडेट।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सात जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल गाडिय़ाँ चलेगी उक्त गाडिय़ों में आरक्षण की शुरूआत 12 ,14 एवं 15 अक्टूबर से होगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा सात जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल गाडिय़ों के परिचालन की शुरूआत की जा रही है। उक्त गाडिय़ों में से गाड़ी संख्या 02961/02962 मुम्बई सेंट्रल इंदौर, मुम्बई सेंट्रल अवंतिका स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 09305 डॉ अम्बेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 09209 वलसाढ़ पुरी स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09075 बान्द्रा टर्मिनस, रामनगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 12 अक्टूबर से आरक्षण की शुरूआत होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09021 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ जं. स्पेशल एक्सप्रेस में 14 अक्टूबर से, गाड़ी संख्या 02941 भावनगर आसनसोल स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09111 वलसाढ़ हरिद्वार स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से आरक्षण की शुरूआत होगी। उक्त सभी गाडिय़ों के सामान्य कोच में सीटों का आरक्षण सेकेंड सीटिंग कोच के रूप में किया जाएगा।

Comments