कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 नवंबर तक पूर्णत: बंद रहेंगे..

कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 नवंबर तक पूर्णत: बंद रहेंगे
देवास।
कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों को 15 नवंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 वीं तक 15 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी, लेकिन वह भी नियमित नहीं होगी सिर्फ ऑनलाईन पढ़ाई जारी रहेगी।


यह जारी किए आदेश
क्रमांक एफ-44-04/2020/20-2: नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु विभागीय समसंख्यक आदेशों दिनांक 31.8.2020, दिनांक 11.09.2020 एवं दि. 20.9.2020 के अनुकम में स्कूलों को खोले जाने के संबंध में राज्य शासन एतद द्वारा निम्नानुसार निर्देश प्रसारित करता है। प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा 01 से 8वीं तक की कक्षायें 15 नवम्बर 2020 तक पूर्णत: बंद रहेगी। कक्षा 09 से 12वी तक के लिए विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक11.9.2020 एवं दिनांक 20.9.2020 के अनुरूप सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। यहां यह पुन: स्पष्ट किया जाता है कि नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाईड लाईन का पालन अनिवार्य होगा।

Comments