कोरोना का कहर कुछ थमा.. आज कोतवाली थाने सहित 17 पॉजिटिव.. अब तक 373 मरीज एक्टिव..

आज आई 377 सेंपलों की रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव..
अब तक 1626 पॉजिटिव 23 की हुई मौत, 1230 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 373 मरीज एक्टिव
देवास। आज मंगलवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। आज आई 377 सेंपल रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव मरीज है। जिसमें शहर के कुछ क्षेत्र प्रभावित हुए है, इनमें रविशंकर शुक्ला नगर, सम्यक विहार, कोतवाली थाना, वृंदावन धाम, हटेसिंह गोयल कॉलोनी, राजवी गांधी नगर, कृष्णपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्र में खातेगांव तहसील में गोपालपुरा, जियागांव, बरोठा, राजोदा, कांटाफोड़, लोहारदा में पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 1626 पॉजिटिव मरीजों में 23 की मौत हुई है, 1230 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 373 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 25 कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव मरीज उपचार उपरांत घर भेजे जा रहे हैं।

आज इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव की सूची :
1 पता:-रविशंकर शुक्ला नगर,देवास ,महिला ,उम्र 50 वर्ष
2 पता:-सम्यक विहार,देवास ,पुरूष,उम्र 51 वर्ष
3 पता:-कोतवाली थाना,देवास ,पुरूष ,उम्र 45 वर्ष
4 पता:-वृंद्वावन धाम,देवास ,पुरूष ,उम्र 45 वर्ष
5 पता:-हटेसिंह गोयल कालोनी,देवास ,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
6 पता:-राजीव गांधी नगर,देवास ,महिला ,उम्र 60 वर्ष
7 पता:-ग्राम गोपालपुरा,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष
8 पता:-ग्राम जियागांव,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 59 वर्ष
9 पता:-कृष्णपुरा,देवास ,पुरूष ,उम्र 68 वर्ष
10 पता:-सीएचसी बरोठा,देवास ,महिला ,उम्र 28 वर्ष
11 पता:-वार्ड-14 खातेगांव ,देवास ,पुरूष,उम्र 46 वर्ष
12 पता:-राजोदा(बरोठा),देवास ,महिला ,उम्र 65 वर्ष
13 पता:-राजोदा(बरोठा),देवास ,महिला ,उम्र 60 वर्ष
14 पता:-वार्ड-12 कांटाफोड ,देवास ,पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
15 पता:-वार्ड-12 कांटाफोड ,देवास ,पुरूष ,उम्र 44 वर्ष
16 पता:-वार्ड-4 लोहारदा,देवास ,महिला ,उम्र 45 वर्ष
17 पता:-वार्ड-4 लोहारदा,देवास ,पुरूष ,उम्र 74 वर्ष

Comments