दो लाख रूपए से अधिक की 18 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त, आरोपी फरार..

दो लाख रूपए से अधिक की 18 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त, आरोपी फरार
देवास। विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार सहिंता लागू हो गयी है, इसी के मद्देनजर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, और विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जिले के समस्त वृत्त प्रभारी को दिए है। इसी तारतम्य में 19 अक्टूबर की रात्रि को सहायक जिला आबकारी अधिकारी कण्ट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में व्रत टोंकखुर्द में ग्राम जमोड़ी के पास एक संदिग्ध मारुती झेन कार एमपी 09 एचई 0691 का पीछा कर उसे रोका गया। उक्त वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोडक़र फरार हो गया, उक्त वाहन कि तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर गत्ते कि कुल 18 पेटी ,प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव ,कुल 900 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। जिसे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजबद्ध किया गया वाहन तथा मदिरा की कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए है। कार्यवाही व्रत उपनिरिक्षक संदीप सिंह चौहान द्वारा की गई जिसमें आरक्षक गोविन्द बडावदीया और सनत ओझा का विशेष योगदान रहा।

Comments