खुशखबर..कोरोना की टूटी चैन..आज कोई पॉजिटिव नहीं..अब सिर्फ 23 मरीज एक्टिव..
आज आई 295 सेंपलों की रिपोर्ट में 0 पॉजिटिव..अब सिर्फ 23 मरीज एक्टिव
अब तक 1866 पॉजिटिव 23 की हुई मौत, 1820 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 23 मरीज एक्टिव
देवास। आज गुरूवार को शहर में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले है। यह पहला मौका है जब कोई पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। इस प्रकार अब तक 1866 पॉजिटिव मरीजों में 23 की मौत हुई है, 1820 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 23 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 14 कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव मरीज उपचार के उपरांत घर भेजे जा रहे हैं।
Comments