आज शहर के चार क्षेत्रों में 4 पॉजिटिव..अब 27 मरीज एक्टिव..

आज आई 682 सेंपलों की रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव..अब 27 मरीज एक्टिव
अब तक 1870 पॉजिटिव 23 की हुई मौत, 1820 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 27 मरीज एक्टिव
देवास। आज शुक्रवार को शहर में फिर चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। आज आई 682 सेंपल रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव मरीज है। जिसमें शहर के रेवाबाग, राधागंज, बजरंगबली नगर, सरदार पटेल मार्ग पर पॉजिटिव की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 1870 पॉजिटिव मरीजों में 23 की मौत हुई है, 1820 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 27 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है।

आज इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव की सूची :
1 पता:-रेवाबाग,देवास ,पुरूष ,उम्र 70 वर्ष
2 पता:-राधागंज,देवास ,महिला,उम्र 70 वर्ष
3 पता:-बजरंगबली नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 39 वर्ष
4 पता:-सरदार पटेल मार्ग,देवास ,पुरूष ,उम्र 34 वर्ष

Comments