भोपाल से 6 रूटों पर मिलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, हबीबगंज-रीवा के लिए एक और स्पेशल ट्रेन
भोपाल से 6 रूटों पर मिलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, हबीबगंज-रीवा के लिए एक और स्पेशल ट्रेन
हबीबगंज से रीवा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन मिली है जो दीपावली के दौरान चलेगी
देवास अपडेट। त्यौहार सीजन को देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। हबीबगंज से रीवा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन मिली है जो दीपावली के दौरान चलेगी। बाकी की छह ट्रेनें अक्टूबर से नवंबर के बीच अलग-अलग तारीखों में चलेंगी। यह ट्रेनें छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा, झांसी-पुणे-झांसी, गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर के बीच चलेगी।
यह ट्रेनें चलेंगी
– ट्रेन 05101 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रति मंगलवार को छपरा स्टेशन से रात 9.15 बजे चलकर अगले दिन शाम.25 बजे भोपाल, शाम 6.10 बजे इटारसी तीसरे दिन गुरुवार सुबह 06.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन 05102 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5.5 बजे इटारसी सुबह 7.10 बजे भोपाल और तीसरे दिन रविवार को सुबह 4.40 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन 04183 झांसी- पुणे साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रति बुधवार को झांसी स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे चलकर शाम 5.35 बजे भोपाल और अगले दिन सुबह 9.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन 04184 पुणे – झांसी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे तडके 4.40 बजे भोपाल और सुबह 9.35 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन 05029 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार को गोरखपुर स्टेशन से शाम 5.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे भोपाल पहुंचकर तीसरे दिन तडक़े 03.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
– ट्रेन- 05030 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार को पुणे से सुबह 11.15 बजे चलकर अगले दिन तडके 4.25 बजे भोपाल पहुंचकर रात आठ बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन 02173 हबीबीगंज-रीवा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 11 व 15 नवंबर को बुधवार व रविवार को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 8.35 बजे चलकर शाम 6.5 बजे रीवा पहुंचेगी।
– ट्रेन 02174 रीवा – हबीबीगंज पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 11 से 15 नवंबर तक बुधवार एवं रविवार को रीवा स्टेशन से सुबह 10.25 बजे चलकर उसी दिन शाम 7.55 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।
Comments