कोरोना पर आज भी कंट्रोल..आज सिर्फ 7 पॉजिटिव..अब तक 100 मरीज एक्टिव..

आज आई 306 सेंपलों की रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव..
अब तक 1807 पॉजिटिव 23 की हुई मौत, 1684 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 100 मरीज एक्टिव
देवास।
आज नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन सोमवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कम मरीज मिले है। आज आई 306 सेंपल रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव मरीज है। जिसमें शहर के कुछ क्षेत्र प्रभावित हुए है, इनमें नई आबादी बालगढ़, संजय नगर, रानी बाग सहित ग्रामीण में सुकल्या, मेंहदीखेड़ा, पटाड़ी में पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 1807 पॉजिटिव मरीजों में 23 की मौत हुई है, 1684 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 100 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 23 कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव मरीज उपचार उपरांत घर भेजे जा रहे हैं।


आज इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव की सूची :
1 पता:-मैन रोड सुकल्या,देवास ,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
2 पता:-मैन रोड सुकल्या,देवास ,पुरूष ,उम्र 04 वर्ष
3 पता:-नई आबादी बालगढ,देवास ,पुरूष ,उम्र 53 वर्ष
4 पता:-मेहंदीखेडा,देवास ,पुरूष ,उम्र 70 वर्ष
5 पता:-पटाडिया नजदीक ,देवास ,पुरूष,उम्र 53 वर्ष
6 पता:-संजय नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 60 वर्ष
7 पता:-रानी बाग,देवास ,महिला ,उम्र 50 वर्ष

Comments