राजस्थान में पुजारी की हत्या के विरोध में देवास में भी उतरा पुजारी संगठन, श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिया ज्ञापन..
राजस्थान में पुजारी की हत्या के विरोध में देवास में भी उतरा पुजारी संगठन, श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिया ज्ञापन
देवास। राजस्थान में मंदिर पुजारी की जलाकर हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर सर्वसमाज विकास मंच एवं पुजारी संघ ने संयुक्त रूप से सयाजीद्वार पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मंत्रोच्चार कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत, अध्यक्ष रामलखन शर्मा एवं पुजारी संघ अध्यक्ष लीलाधर वैष्णव ने बताया कि राजस्थान के करौली जिले के बुकना गांव के पुजारी बाबूलाल बैरागी की कुछ लोगों ने अतिक्रमण की बात पर जमीन पर कब्जा करने की नियत से पुजारी को जलाकर जघन्य हत्या कर दी।
इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है और पुजारियों में डर भय का वातावरण व्याप्त होता जा रहा है। ऐसा नहीं है पहली घटना है। देश में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है, किंतु सभ्य समाज पुजारी बाकी देश की कानून व्यवस्था को कोसते चुप रह जाता है। मंच एवं पुजारी संघ मांग करता है कि पुजारी के पीडि़त परिवार को एक करोड़ रूपए की राहत राशि, एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं मंदिर की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराकर पुजारी परिवार को सौंपी जाए। निष्पक्ष जाँच करते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
Comments