कल अमावस्या : नेमावर में नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान के लिए रहेगा प्रतिबंध..

कल अमावस्या : नेमावर में नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान के लिए रहेगा प्रतिबंध
देवास।
अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव संतोष तिवारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये 13 अक्टूबर को विश्राम ग्रह नेमावर में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के संबंध में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नेमावर स्थित मां नर्मदा नदी के तट पर आश्विन कृष्ण अमावस्या (भूतडी अमावस्या) कल 16 अक्टूबर को होने वाले स्नान पर प्रतिबंध लगाया जावे। नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान आदि संबंधी गतिविधियों के दौरान भारी भीड़ एकत्रित होती है जिससे कोविड-19 संक्रमण के फैलन की आशंका बनी रहेगी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जारी निर्देशों के तारतम्य में अनुविभाग अंतर्गत आने वाले मां नर्मदा नदी के नेमावर एवं समस्त घाटों पर आश्विन कृष्ण अमावस्या (भूतडी अमावस्या) किसी भी प्रकार की स्नान आदि संबंधित गतिविधिया की अनुमति नहीं रहेगी।

Comments