इस समय देश में बेरहम घटनाएं हो रही है : सज्जन सिंह वर्मा, हाथरस की घटना को लेकर शहर कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा पर दिया मौन धरना..
इस समय देश में बेरहम घटनाएं हो रही है : सज्जन सिंह वर्मा
हाथरस की घटना को लेकर शहर कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा पर दिया मौन धरना
देवास। आज देश में खास करके उत्तर प्रदेश में जो बेरहम घटनाएं घट रही है उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है जिस तरह से एक दलित लडक़ी के साथ दुष्कर्म और हत्या हुई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा मन की बात करते हैं आज कहना पड़ेगा कि अब वे मन की बात निर्भया जेसी बालिकाओं के परिवार से करें किसानों से करें नौजवानों से करें। जो आज उनके साथ घट रहा है जो पीड़ा झेल रहे हैं। उससे वे वाफिक हो सके इस समय बढ़ी आरजक स्थिति उत्पन्न हुई है।
उक्त विचार पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हाथरस में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर शिवाजी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप दिए मोन धरने के पश्चात कहे इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को चलाना योगी जी के बस की बात नहीं है उन्हें तो मोदी जी ने किसी मंदिर में घंटी बजाने के लिए भेज देना चाहिए। ऐसी घटनाओं से आज पूरे देश में भय का माहौल बना है। एक और लोग कोरोना वायरस से डरे हुए हैं और दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं हो रही है जो निश्चित रूप से चिंता में डाल रही। इसी के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि हमने हमेशा महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा पर भरोसा किया है कांग्रेस के शासन में कभी भी देश में इस तरह की दलित सहित किसी भी समाज के साथ घटना नहीं घटी है लेकिन आज स्थिति इसके विपरीत है। मैं इस बात की भी निंदा करता हूं कि जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस जाकर पीडि़त परिवार से मिलना चाहते थे तो उत्तर प्रदेश की सरकार ने उन्हें जाने से रोका बल्कि गिरफ्तार भी किया यह तो सीधे-सीधे प्रजातंत्र में गला घोटने का काम है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
Comments