पीपलरांवा पुलिस ने विद्युत मोटर व बाइक चोरों को किया गिरफ्तार..
पीपलरांवा पुलिस ने विद्युत मोटर व बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्त में एक आरोपी फरार, एक नाबालिक अरोपी पुलिस अभिरक्षा में
देवास। जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरांवा में विद्युत मोटर व बाइक चोरों को पुलिस ने पकड़ा है, इनके पास से दो विद्युत मोटर जिनकी किमत करीब 10 हजार रूपए है आरोपियों से जब्त की गई है। वहीं दो बाइक भी जब्त की गई है जिनकी किमत करीब 40 व 50 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों का एक साथी फरार हो गया है। आरोपियों में एक नाबालिक आरोपी भी है जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों ने बताया की इन्होनें कुंए पर लगी मोटर को चोरी कर कुमारिया डेरे पर बेचा था जहां से पुलिस ने उक्त मोटरों को जब्त कर लिया है। इसी प्रकार इन्होनें एक बाइक शाजापुर व एक सिहोर जिले से चोरी करना बताया था।
थाना पीपलरावां क्षेत्र में 19 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर एक मोटर सायकल पर लाल शर्ट पहने एक लडक़े व अन्य एक लडक़े को पकड़ा जिन्होने अपना नाम भोला उर्फ संदीप पिता राय सिंह सेंधव उम्र 19 साल निवासी खुंटखेडा का होना बताया व पीछे बैठा बालक जिसकी उम्र 14 साल निवासी मलपुरा का होना बताया। इनसे पूछताछ करने पर इन्होनें बताया की पवन पिता मेहरबान व एक अन्य साथी के साथ मिलकर खुंटखेडा से मलपुरा रोड के पास के खेत के कुंए में से पानी की मोटर चोरी करना व कुमारिया डेर में बेचने हेतु लेकर जाना बताया जिस पर भोला को गिरफ्तार किया गया व अपचारी बालक पवन को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में पवन ने एक कुंए की मोटर ग्राम कजलास जिला सिहोर के पैट्रोल पंप के पास के खेत से एक कुंए की मोटर ग्राम घिचलाय से व एक मोटर खुंटखेडा मलपुरा रोड के पास के एक कुंए से चोरी करना बताया व भोला ने एक मोटर सायकल शाजापुर जिले से व एक मोटर सायकल सिहोर जिले से अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी करना बताया। इनका एक साथी अभी फरार है उक्त चोरी की पतारसी पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व एसडीओपी सोनकच्छ के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पीपलरावां द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी 1 भोला उर्फ संदीप पिता राय सिंह सेंधव उम्र 19 साल नि खुंटखेडा को गिरफ्तार किया गया व 2 बाल अपचारी उम्र 14 साल निवासी मलपुरा को अभिरक्षा में लिया गया है तथा 2 विद्युत मोटर 701 एचएफ डिलक्स मोटरसाईकल ब्लेक कलर की बिना नंबर की सोटरसाईकल आरोपीयो के कब्जे से बरामद की गई।
इनका रहा सराहनीय कार्य
इन आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी उनि अमित सिंह जादौन, प्र.आर 271 नतीफ खां, प्र.आर 182 प्रकाश मर्सकोले, आर. 860 विकास पटेल, आर. 578 अरविंद पटेल, आर. 572 आलोक, आर. 341 देवेन्द्र, आर. 108 सतीष भगत, आर. 444 देवेन्द्र भाटी व आर. 867 राहुल का योगदान रहा।
Comments