जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक में लाईट फाल्ट से बंद हुए रेफ्रिजरेटर पुन: चालू
जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक में लाईट फाल्ट से बंद हुए रेफ्रिजरेटर पुन: चालू
देवास। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुलकुमार बिडवई ने बताया कि ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से ग्राउंड फ्लोर का वॉल्टेज बढऩे से जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के रेफ्रिजरेटर बंद हो गये थे। शुक्रवार को बंद हुए रेफ्रिजरेटर को पुन: चालू कर दिया गया है। ब्लड स्टोरेज अभी नहीं होने से मरीजों के अटेंडर से व्यवस्था करवा रहे है, ब्लड स्टोरेज प्रारभ कर दिया है। ब्लड डोनेट करने के इच्छुक व्यक्तियों से भी आग्रह कि वह जिला चिकित्सालय में आकर रक्त दान करें, जिससे ब्लड की आवश्यकता वाले मरीजों के उपचार में आपका अतुल्य सहयोग होगा।
Comments