आबकारी व पुलिस बल ने की अवैध मदिरा के विरूद्ध सामूहिक कार्यवाही..
आबकारी व पुलिस बल ने की अवैध मदिरा के विरूद्ध सामूहिक कार्यवाही
3 लाख रूपए से अधिक की हाथ भट्टी मदिरा, महुआ लहान एवं मदिरा निर्माण की सामग्री बरामद
देवास। विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसी के मद्देनजर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर को अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तारतम्य में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन एवं हाटपिपल्या थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को आबकारी वृत्त बागली के ग्राम हरजीपुरा, देवगढ़ में सयुंक्त दबिश दी गई। जिसमें गांव के पास स्थित पहाड़ी के पास घने जंगलों में अवैध हाथ भट्टी निर्माण के अड्डों से बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लहान बरामद किया गया।
जिसमें कुल 6 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत पंजीबद्ध किए गए जिसमें 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 6000 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 14 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी के उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डीपी सिंह, पुलिस थाने से सहायक उपनिरीक्षक एसएस ओसारी, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी,अशोक कुमार सेन, दीपक टटवाडे, विकास गोताम, संगीता यादव एवं थाना हाटपिपल्या के आरक्षक संतोष जावरिया, घनश्याम सैनिक सुरेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह आदि का मुख्य योगदान रहा।
Comments