नगर निगम के माध्यम से सामाजिक संस्थाएं करेगी श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था..
नगर निगम के माध्यम से सामाजिक संस्थाएं करेगी श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था
देवास। एक और कोरोना महामारी का दौर जारी है, इसके साथ ही नवरात्रि पर्व भी चल रहा है। नवरात्रि में बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को पीने के पानी की व्यवस्था हो इस हेतु हिंदू समाज व शिवशक्ति नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने निगमायुक्त विशाल सिंह को समस्या से अवगत कराया। इसके साथ ही जलप्रदाय के पांडाल विभिन्न स्थानों पर लगाए जा सकें इसके लिए भी निवेदन किया। जिस पर निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर पेयजल उपलब्ध कराने व सामाजिक संस्थाओं द्वारा पेयजल की व्यवस्था करने की अनुमति देने के लिए आश्वस्त किया है। इस प्रकार की चर्चा के दौरान शिवशक्ति नवदुर्गा उत्सव समिति सुभाष चौक के अध्यक्ष सुदेश चौधरी, विजय गहलोत, संयोजक शेखर कौशल, शैलेंद्र सिंह गौड़, वासुदेव परमार, रवि कसेरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments