विद्युत फीडर संयोजित होने के कारण इन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय रहेगा बंद..

देवास। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक विद्युत कटौती की गई है। नगर पालिका निगम की और से जानकारी दी गई है कि आज 33/11 के.व्ही सिविल लाईन उपकेन्द्र से निर्गमित 11 के.व्ही टाउन-1 एवं 11 के.व्ही टाउन-3 फीडर बंद रहने से सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी।
यह है वह क्षेत्र जहां की गई कटौती..
एस.पी.साहब के बंगले के पिछे, आदर्श कालोनी, जयसिंह जी के मकान पिछे, मेंन रोड पर गोयल किराना, देवास सिटी स्केन वाली लाईन, कुलकर्णी नर्सिंग होम, प्राई चिल्लोरिया हास्पिटल, कोठी रोड, शिवाजी नगर, गौतम कोचिंग, चामुण्डा काम्पलेक्स, बंधन बैंक, देना बैंक, सलुजा हास्पिटल, कलेक्ट्रेट कार्यालय, एम.जी.रोड, तहसिलचौराहा, पुलिस
कोतवाली, गोया, भगतसिंह मार्ग, पुजा कलर लेब, एल.आई.सी. आफिस, एस.बी.आई बैंक, डॉ गगरानी, मज्जिद के सामने मुकेश स्विटस पाकिजा एवं तहसिल वाला सभी के एरिया आदि क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा आवश्यकतानुसार समय घटाया बढाया जा सकता है असुविधा के लिए खेद है।

Comments