आबकारी विभाग की कार्रवाई संदेहास्पद..!विभागीय कार्रवाई में 9 प्रकरण पंजीबद्ध, आरोपी पकड़ से बाहर..!

आबकारी विभाग की कार्रवाई संदेहास्पद..!
विभागीय कार्रवाई में 9 प्रकरण पंजीबद्ध, आरोपी पकड़ से बाहर..!
4 लाख से अधिक की अवैध मदिरा जब्त, 9 हजार 500 लीटर महुआ लहान जब्त कर किया नष्ट
देवास। अब तक जिले में कई स्थानों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर हजारों लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर महुआ लहान नष्ट करने का कार्य किया है, जो एक और से प्रशंसनीय भी कहा जा सकता है। वहीं संदेह तो वहां पर होता है जब मौका स्थल से आरोपी आबकारी अधिकारियों की पकड़ में नहीं आता है। लगता है की कहीं न कहीं आबकारी विभाग के द्वारा की जा रही कार्रवाई में आरोपियों से कुछ मिलीभगत भी है, जिसके चलते विभाग सूचनाओं के आधार पर शराब पकड़ लेता है और आरोपियों को फरार बताया जाता है। अब ऐसी स्थिति में सिर्फ कहा जा सकता है की विभाग के कुछ अधिकारी सिर्फ अपना नाम रोशन करने की जुगत में सिर्फ पकड़ी गई शराब का उल्लेख कर यह जताते है की उन्होनें जिले में अपनी पकड़ बनाकर रखी है। शुक्रवार को भी विभागीय अधिकारियों ने जिले के बरोठा तहसील में कार्रवाई की जिसके चलते 4 लाख रूपयों की मदीरा जब्त कर मौके पर ही महुआ लहान नष्ट किया गया।

 

       सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में ग्राम बरोठा सांसी मोहल्ला तथा तालाब के पास स्थित नाले किनारे कार्रवाई की गई। कार्रवाई में कुल 81 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त और लगभग 9 हजार 500 लीटर महुआ लहान जप्त कर विधिवत नष्ट किया गया। जब्त समस्त सामग्री की कीमत 4 लाख 91 हजार 200 रूपये है। कार्यवाही में कुल 9 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक महेश पटेल, सुश्री राजकुमारी मण्डलोई, श्रीमती निधि शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, दीपक टटवाड़े, विकास गौतम, सनत ओझा आदि सम्मिलित थे।

Comments