तमिलनाडू पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के आरोपी..
तमिलनाडू पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के आरोपी..
देवास जिले के तीन व इंदौर के तीन आरोपियों को तमिलनाडू पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई
नहीं मिला लूट का सामान, चार ट्रकों को किया जब्त
देवास। जिले के कुछ कंजरों व इंदौर के आरोपियों ने मिलकर तमिलनाडू में जाकर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था। जिसक चलते पिछले दिनों तमिलनाडू से पुलिस बल देवास आया हुआ था। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस के कुछ सहयोग से तमिलनाडू पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। जिनका सोमवार दोपहर में जिला चिकित्सालय में मेडिकल परिक्षण कर न्यायालय में पेश किया गया जहां पुलिस ने इन आरोपियों के लिए रिमांड मांगा था जिस पर तमिलनाडू पुलिस इन्हें लेकर रवाना हो गई है। आरोपियों ने करीब 15 करोड़ रूपयों के मोबाइल की लूट की थी, जिन ट्रकों में माल लूटा गया था उन ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है किंतु अब तक पुलिस की जब्ती में लूट का माल नहीं आया है। मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है और कोशिश की जा रही है की इन आरोपियों से लूटे गए मोबाइल के बारे में जानकारी ली जाए।
पिछले कुछ दिनों से देवास जिले मेें तमिलनाडू पुलिस यहां पर आई हुई थी। इस संबंध में स्थानीय पुलिस से जानकारी लेना चाही तो उन्होनें अपने सिर से पल्ला झाड़ लिया था। उनका कहना था की लूट का मामला है कंजर डेरे से संबंधित है जिसमें सोनकच्छ पुलिस मामले को देख रही है। वहीं इस विषय को लेकर तमिलनाडू पुलिस से चर्चा की तो उन्होनें भी आरोपियों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया था। लेकिन सोमवार को सूत्रों से जानकारी मिली की पिछले दिनों से देवास आई तमिलनाडू पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची है उस पर आरोपियों को भी लाया गया है। बताया गया है की तमिलनाडू के कृष्णागिरी जिले में मोबाइल की बड़ी लूट हुई थी, जिसमें करीब 15 करोड़ रूपए का माल लूट कर आरोपी फरार हो गए थे। इस संबंध में वहां की पुलिस को जानकारी मिली थी की देवास जिले के आरोपियों ने लूट की है। जिसके चलते पुलिस यहां पर खाक छान रही थी, जिस पर उन्हें अंतत: सफलता मिली और आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए। सोमवार दोपहर में पकड़े गए छह आरोपियों को पुलिस मेडिकल परिक्षण के लिए लेकर आई, जहां सभी आरोपियों को मेडिकल परिक्षण करने के बाद इनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया। इस विषय को लेकर तमिलनाडू पुलिस ने बताया की आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने देवास के कंजरों व इंदौर के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उनका ट्रांजिट रिमांड मांगा गया था उसके बाद आरोपियों को तमिलनाडु पुलिस साथ लेकर गई।
स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह
इस मामले को लेकर कहा जा रहा है की जबसे तमिलनाडू पुलिस यहां आई है वह आरोपियों को पकडऩे के साथ लूट का माल भी जब्त करना चाहती थी। यहां लूट के आरोपियों को तो तमिलनाडू पुलिस ने पकड़ लिए हैं लेकिन लूट का माल बरामद नहीं हो सका है। इस मामले को लेकर संदेह भी दिखाई दे रहा है की जब स्थानीय पुलिस बाहर जाकर बरामदी कर लेती है तो क्या देवास के पकड़ाए कंजरों से माल के बारे में पूछताछ कर लूट का माल बरामद नहीं कर सकती थी, क्यों देवास पुलिस ने इस मामले में अपनी भूमिका क्यों नहीं दर्शाई। इसको लेकर संदेह दिखाई दे रहा है। सूत्रों की माने तो इस मामले में देवास के कुछ बड़े मोबाइल व्यापारियों से भी पुलिस ने चर्चा की थी।
लूट का माल नहीं ट्रक जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
तमिलनाडू पुलिस ने काफी दिनों तक जिले की खाक छानी, अंतत: उन्हें कड़ी से कड़ी मिलाने में जो मेहनत करना पड़ी वह साकार हो गई। पुलिस ने देवास जिले के तीन आरोपी जिनमें काका उर्फ राजेन्द्र निवासी ओढ़ सोनकच्छ जिला देवास, हेमराज झाला निवासी ओढ़ सोनकच्छ जिला देवास, भवानी सिंह निवासी ओढ़ सोनकच्छ जिला देवास के साथी आमिर खान निवासी इंदौर, कमल सिंह निवासी इंदौर, आमिर अश्विन निवासी इंदौर है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से चार ट्रक भी बरामद किए है, लेकिन उनमें लूट का माल नहीं मिल पाया है। बताया गया है की इन आरोपियों ने लूट का माल बेच दिया है, किसे बेचा है इस बारे में पुलिस पूछताछ करने में जुट हुई है। बताया गया है की जब्त चारों ट्रकों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में रख रखा है।
इनका कहना :
तमिलनाडू की पुलिस आई थी उनके जरीए पता चला की तमिलनाडू में देवास के कंजरों ने मोबाइल की लूट की है। उसी सिलसिले में वहां से पुलिस की एक टीम आई थी। देवास पुलिस की मदद से उन्होनें कुछ कंजरों को पकड़ा है। उसी के तहत इंदौर के कुछ लोगों को भी पकड़ा है। जहां सोमवार को इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड लेकर यहां से तमिलनाडू पुलिस आरोपियों को लेकर गई है। बाकी मामले की पूरी जानकारी तमिलनाडू पुलिस के पास है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
जगदीश डावर
Comments