आमसभा में दिखी थी गुटबाजी, खबर प्रकाशित होने के बाद बौखलाए पूर्व मंत्री..
आमसभा में दिखी थी गुटबाजी, खबर प्रकाशित होने के बाद बौखलाए पूर्व मंत्री..
सभा का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री ने दिए बयान कहा : कहा मीडिया बिकाऊ है..! मीडिया जगत में रोष
(अमित व्यास)
देवास। शनिवार को हाटपिपलया विधानसभा क्षेत्र के बरोठा में हुई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में एक दूसरे के विरोधी सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह बघेल की आपस में खींचातान की खबर प्रकाशित होने के बाद पर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा अपनी आदत के अनुसार रविवार को बौखला उठे। उन्होनें रविवार दोपहर को सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी कर मीडिया को बिकाऊ कह दिया। जिसके बाद अब मीडिया जगत में भी सज्जनसिंह वर्मा के प्रति घोर नाराजगी बन चुकी है, यहां तक की इसकी निंदा भी की जा रही है।
उल्लेखनीय है की शनिवार को बरोठा की चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल ने पूर्व मंत्री से अपने पिता ठाकुर राजेन्द्र सिंह को भाषण के लिए बुलाने की बात कही थी। लेकिन पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने समय की कमी बताते हुए राजवीर को इनकार कर दिया था। वहीं कल हुई इस बात की पुष्टि इससे होती है की आम सभा के दौरान एक विडियो बना जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ उस वीडियो में स्पष्ट सुनाई भी दे रहा है और सज्जनसिंह वर्मा यह कह रहे है कि मैं डर के राजनीति नहीं करता हूं।
वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के गुटों की खबर से बौखलाए वर्मा ने रविवार दोपहर में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई वाला वीडियो जारी कर मीडिया को बिकाऊ कह दिया। अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा उठने लगी है कि चुनाव के अंतिम दौर में पूर्व मंत्री वर्मा का यह बयान कही कांग्रेस के लिए भारी न पड़ जाए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ की सभा में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बघेल को सभा में नहीं बोलने देने से उपजी कलह की जानकारी हाईकमान तक भी पहुंच चुकी है। इसके बाद पूर्व मंत्री के बौखलाहट भरे बयान ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी है। मीडिया को बिकाऊ बताते हुए उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि मेरा खून लाल है। मैं राजवीर सिंह बघेल को जीता कर ही दम लूंगा। उनके इस बयान से जहां मीडिया जगत में रोष है तो वही भाजपा के लिए भी एक मुद्दा बन गया है जो समय आने पर इसे उछालने में कोई कसर नहीं छोडऩे वाली है। वहीं कहा जा रहा है की हाटपिपलिया विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और राजेंद्र सिंह बघेल के बीच में मंच पर ही तल्खी नजर आई, बरोठा में संपन्न हुई कमलनाथ की सभा में कई बार कांग्रेसियों में गुटबाजी देखने को मिली। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव में सारी जिम्मेदारी सज्जन सिंह वर्मा और उनके गुट को दी है। चुनावी मैनेजमेंट में कांग्रेसी पिछड़ती नजर आ रही है, जिसकी बौखलाहट साफ देखने को मिल रही है।
आखिरी सांस तक चुनाव जिताने के बाद ही दम लूंगा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान दिया की भारतीय जनता पार्टी के कुछ घृणित लोग जो मीडिया के कुछ चंद टुकड़ों में बिकने वाले लोग उनसे मिलें हुए हैं। हाटपिपलिया चुनाव के संदर्भ में मेरे व राजेन्द्रसिंह बघेल के बारे में कुछ ऐसा प्रचार कर रहे हैं की जैसे हमारे बीच कुछ आपसी विवाद हो गया है। मैं यह बता दूं पूरे हालिया क्षेत्र नहीं वरन पूरे प्रदेश के लोगों को ये मीडिया वालों और भाजपा वालों को यह सज्जन वर्मा का खून बहुत लाल है, बहुत ईमानदार है जिससे जो वादा करता है वो वादा निभाता है और ये ही सज्जन वर्मा की पहचान है यार बाजी की आखरी सांस तक राजवीर सिंह को चुनाव जिताने के बाद ही सज्जन वर्मा दम लेगा ये ध्यान रखना।
Comments