ये कैसी अफवाह, सिक्का तो ले रहे पर नोट से तौबा..

ये कैसी अफवाह, सिक्का तो ले रहे पर नोट से तौबा..
5 के नए नोटों को बाजार में दुकानदार लेने से कर रहे इंकार
देवास। पांच रुपए की मुद्रा को लेकर अजीब स्थिति बन गई है। इसके सिक्के बाजार में चल रहे हैं मगर नोट लेने को कोई तैयार नहीं। दुकानदार देखते ही कह देते हैं यह नोट नहीं चलेगा। नए नोट भी वापस लौटाए जा रहे हैं। नतीजतन लोगों को सिक्कों या दूसरे नोटों से काम चलाना पड़ रहा। बताया जा रहा है की मुंबई जैसे महानगरों में यह नोट चलन में हैं जबकि आरबीआई ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे पांच रुपए का नोट चलन से बाहर हो, लेकिन स्थानीय बाजार ने इनको नकार दिया है। इस कारण जिन लोगों के पास यह नोट हैं, वे परेशान हो रहे हैं। यहां तक कि कई बार बैंकों में भी जमा करने में मुश्किलें आती हैं, जबकि पांच रुपए के सिक्के चल रहे हैं। ऐसा ही देखने को मिला जब एक हार-फूल बेचने वाली को ग्राहक ने पाँच रूपए का नया नोट दिया जिस पर फूल बेचने वाली महिला ने पाँच का नोट लेने से इंकार कर कह दिया की सिक्का हो तो चलेगा लेकिन नोट नहीं चलेगा। वहीं एक होटल पर भी इसी तरह नोट लेने से मना कर दिया गया।

      पाँच का नया नोट अगर किसी के पास है तो वह बाजार में नहीं चला सकेगा, जबकि पाँच का नया या पुराना सिक्का चाहे कैसा भी बाजार में आसानी से चल सकेगा। बाजार में इन दिनों पाँच के नए नोट को लेकर भ्रांतियां पैदा हो गई है। जिसके कारण नया नोट दुकानदार लेने से मना कर देते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को आज मिला जब एमजी रोड़ स्थित खेड़ापति मंदिर में जाते वक्त एक श्रद्धालु ने हार फूल बेचने वाली एक महिला से फूल खरीदे और पाँच का नया नोट दिया तो महिला ने नोट लेने से इंकार कर दिया और कहा की पाँच का सिक्का हो तो चल सकेगा लेकिन नोट नहीं चलेगा। जिस पर ग्राहक ने पाँच का सिक्का दिया और ग्राहक बड़ा अचंभित हुआ उसने वह नोट पुन: एक होटल पर भी दिया जहां होटल संचालक ने नोट लेने से इंकार कर दिया। जबकि आरबीआई ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे पांच रुपए का नोट चलन से बाहर हो, लेकिन स्थानीय बाजार ने इनको नकार दिया है।

साहब ये नोट कोई लेता ही नहीं..
       इस प्रकार की स्थिति इस वर्ष जनवरी माह में भी बनी थी, वहीं 2017 में भी इस प्रकार की भ्रांतियां फैली थी, लेकिन बाद में आरबीआई ने इस बात का खुलासा किया था की नोट चलन से बाहर नहीं हैं उसके बाद से नए नोट फिर चलने लगे थे। लेकिन अब पुन: दुकानदारों ने इस प्रकार के नोट लेने से इंकार कर दिया है। जिससे आम लोग असमंजस में है। सिर्फ इतना ही नहीं विवाह समारोह में आमतौर पर नए नोटों का उपयोग होता है। विवाह समारोह के लिए एक व्यक्ति ने पांच रुपए के नोटों का पैकेट बैंक से लिया, लेकिन नए नोट लेने से ढोलियों ने भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा साहब ये नोट कोई लेता ही नहीं तो हम इनका क्या करेंगे।

Comments