चुनाव खत्म होते ही..नेता जी अपने मुंह मियां मिट्ठू हो चले..
चुनाव खत्म होते ही..नेता जी अपने मुंह मियां मिट्ठू हो चले..
देवास। कहा जाता है की अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने के लिए कई लोग यह जता देते हैं की उनकी वजह से किसी को सफलता मिली हो। इसी के साथ-साथ वह लोग यह भी जता देते हैं की उनसे बड़ा कोई नहीं है। कुछ ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया गत दिनों हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्रमें उपचुनाव हुए जिसमें भाजपा प्रत्याशी भारी वोटों से विजयी हुए जिसके बाद भाजपा के कई नेता अपने मुंह मियां मिट्ठू नजर आने लगे हैं। कुछ ऐसा ही एक भाजपा नेता ने किया है, सोशल मीडिया पर नेताजी ने एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होनें यह उल्लेख किया है की वह जिस पोलिंग पर प्रभारी थे वहां से 89 प्रतिशत वोट उन्होनें भाजपा को दिलवाए हैं। इसके साथ ही उन्होनें अपने द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख सोशल मीडिया पर कर दिया।
गत दिनों जिले के हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए जिसमें प्रत्याशी मनोज चौधरी 13 हजार 904 वोटों से विजयी हुए। इसके बाद पोलिंग बूथों पर जिन भाजपा प्रभारियों ने काम किया उनमें से कुछ ने यह जताया की उनकी वजह से प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं। उन्हीं में एक भाजपा नेता ने भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है की पोलिंग बूथ क्रमांक 90 पर वह प्रभारी थे जिसमें 89 प्रतिशत वोट उन्हीं के कारण भाजपा को मिले हैं। जबकि भाजपा पार्टी के बारे में कहा जाता है की वह एक ऐसी पार्टी है जो समस्त कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलती है साथ ही सभी के द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख निजी तौर पर नहीं किया जाता, तो फिर अब पार्टी के एक दबंग नेता ने इस प्रकार का उल्लेख कर यह जता दिया की वह अपने मियां मिट्ठू है जो सभी के साथ नहीं एकल रूप से जताने लगे हैं की किसकी वजह से विजयश्री मिली है।
Comments