निगरानी बदमाश को अवैध शस्त्र के साथ पुलिस ने धरदबोचा..

निगरानी बदमाश को अवैध शस्त्र के साथ पुलिस ने धरदबोचा
देवास। पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के निर्देशानुसार थाना क्षेत्रो के गुण्डा/निगरानी बदमाश के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के निर्देशन में थाना नाहर दरवाजा क्षेत्र के रहने वाले निगरानी बदमाश दीपक नाथ पिता गणेश नाथ उम्र 19 साल निवासी नाथ मोहल्ला जिसके विरूद्ध देवास के विभिन्न थानो में करीब 10-12 अपराध पंजीबद्ध है तथा आम जनता में बदमाश का काफी भय व्याप्त है। बदमाश के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नाहर दरवाजा प्रभारी योगेन्द्र सिंह यादव, प्रआर 665, संजय सवनेर तथा आर 676 नवदीप द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक नाथ को फर्शीवाली गली से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक धारदार खटकेदार चाकू किमती करीब 450 रूपये का बरामद किया गया तथा बदमाश का क्षेत्र में जुलुस निकाला जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं. 332/2020 धारा 25 आर्स एक्ट का कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है। न्यायालय से आरोपी दीपक का जेल वारंट बनाकर जेल भेज दिया है। आरोपी दीपकनाथ पिता गणेशनाथ उम्र 19 साल निवासी नाथ मोहल्ला से एक धारदार जब्त किया है, जिसकी किमती करीब 450 रूपये बताई गई है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
     उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा योगेन्द्र सिंह याय, प्रधान आरक्षक, 665 संजय सवनेर, आरक्षक 676 नवदीप का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments