चुनाव के बाद आबकारी विभाग ने फिर की जिले में कार्रवाई..
चुनाव के बाद आबकारी विभाग ने फिर की जिले में कार्रवाई
पुष्पगिरी के पास कंजर डेरे से 3 लाख से अधिक की अवैध शराब व महुआ लहान जब्त
देवास। पिछले दिनों जिले के हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की सरगर्मी अधिक थी, जिसके चलते आबकारी विभाग ने लगभग प्रतिदिन जिले के कई स्थानों पर दबिश देकर कई बड़ी कार्रवाई की थी। चुनाव खत्म होने के बाद गुरूवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर विभाग ने फिर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में भी आरोपी पकड़ में नहीं आए है।
गुरूवार को सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत सोनकच्छ में पुष्पगिरी के पास कंजर डेरा, ग्राम जामोदी, भटकुंड, मुंडलाना में कार्यवाही की गई। जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 7 प्रकरण कायम किये गए, जिसमें 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 5000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य 3 लाख 13 हजार रुपए है।
गुरूवार को की गई कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह, प्रेम नारायण यादव, राजकुमारी मंडलोई, उमेश स्वर्णकार एवं मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, राजाराम रैकवार एवं आरक्षक अशोक कुमार सेन, राजेश जोशी, बालकृष्ण जायसवाल अरविंद जीनवाल, सनत ओझा संगीता यादव दीपक टटवाडे, विकास गौतम का विशेष योगदान रहा।
Comments