सिक्यूरिटी गार्ड रात की ड्युटी कर जा रहा था घर, बायपास मार्ग पर दुर्घटना में हुई मौत..
सिक्यूरिटी गार्ड रात की ड्युटी कर जा रहा था घर, बायपास मार्ग पर दुर्घटना में हुई मौत
देवास। कपनी में सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ एक कर्मचारी की दुर्घटना में मौत हो गई। क्षेत्रावासियों ने बताया की टेंकर चालक ने बाइक पर सवार व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें कर्मचारी की मौका स्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं टेंकर चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया था। बताया गया है की वह कंपनी में रात की ड्युटी कर घर की और लौट रहा था, उसी दरमियान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना डायल 100 को लगी तो वह मौके पर पहुंची जहां मृतक के शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया। मामले को लेकर नाहर दरवाजा पुलिस ने मर्ग कायम किया था व टेंकर चालक की तलाश की जा रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह भोपाल बायपास मार्ग पर सडक़ दुर्घटना में सिक्यूरिटी गार्ड की मौत हो गई। बताया गया है की वह अमरपुरा क्षेत्र में स्थित क्रामवेल कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत जीवन सिंह बगाना रात की ड्युटी खत्म कर बाइक क्रमांक एमपी 42 एमडी 7622 से अपने घर कार्तिक नगर की और आ रहे थे, उसी दौरान एक टेंकर क्रमांक यूपी 70 एफटी 8899 जो खाली था उसके चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें जीवन सिंह बगाना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर मारकर टेंकर चालक वाहन को वहीं छोड़ फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने बताया की गार्ड के पास 12 बोर की बंदूक भी थी, जिसमें 8-10 राउंड भी मौजूद थे। वहीं बताया गया है की जीवन सिंह पूजा सिक्यूरिटी कंपनी से अटेच थे, मामले को लेकर नाहर दरवाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था। वहीं फरार टेंकर चालक को पुलिस तलाश कर रही है। टेंकर नाहर दरवाजा पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Comments