अनियंत्रित हुई एक्टिवा: दो बहनें विद्युत पोल से टकराई, छोटी बहन की हुई मौत..बड़ी बहन घायल..
अनियंत्रित हुई एक्टिवा: दो बहनें विद्युत पोल से टकराई, छोटी बहन की हुई मौत..बड़ी बहन घायल
देवास। भोपाल रोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, पिछले ही दिनों एक सीमेंट से भरा ट्राला कार के ऊपर आ गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं इस घटना से पूर्व भी कई हादसे हो चुके हैं। इस मार्ग पर वाहनों की गति नियंत्रित नहीं रहती है और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वैसे जब से इंदौर-भोपाल हाइवे बना है तब से वाहन अंधगति से दौड़ते नजर आते हैं। इस मार्ग पर आसपास कई गांव भी हैं जिसके चलते अंधगति से आते-जाते वाहनों को इन मार्गों का ध्यान नहीं होता है, ऐसे में कई बार घटनाएं हो जाती है। शुक्रवार सुबह भी एक हादसा हो गया। बताया गया है की देवास से एक्टिवा से बोरखेड़ा की और जा रही दो बहनें नेवरी फाटे के आगे मोड़ पर वाहन से अनियंत्रित हो गई और विद्युत पोल से टकरा गई जिसमें छोटी बहन की मौके पर मौत हो गई, व बड़ी बहन घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नेवरी फाटा चौकी से पुलिस पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह देवास-भोपाल रोड पर नेवरी फाटे के आगे मोड़ पर एक्टिवा से देवास से ग्राम बोरखेड़ा जा रही दो बहने सडक़ किनारे बिजली के पोल से टकरा गर्ई। जिसमें छोटी बहन विद्या पिता लक्ष्मीनारायण 14 वर्ष निवासी कालानीबाग की मौके पर ही मौत हो गई। वही बड़ी बहन नेहा पिता लक्ष्मीनारायण 17 वर्ष घायल हो गई। सूचना मिलने पर नेवरी फाटा चौकी के टीआई सीएस परते, सैनिक सुभाष दुबे और नेवरी फाटे पर पदस्थ जोजन सिंह चावड़ा मौके पहुंचे। घायल नेहा को टोल टैक्स की एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया बताया जा रहा है कि दो पहिया वाहन अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ था।
Comments