शादी का सामान भोपाल छोडऩे गए थे, लौटते समय हुआ हादसा..

डंपर व टेम्पो ट्रेवलर की आमने-सामने की हुई भिड़ंत
वाहनों की टक्कर में आग लगी, उज्जैन के तीन लोगों की हुई मौत
देवास। भोपाल रोड़ पर आए दिन हादसे हो रहे हैं कल दोपहर में भी दो बहनें दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं कल देर रात करीब 1.30 बजे के दरमियान भोपाल की और गलत दिशा की में जा रहे डंपर व टेम्पो ट्रेवलर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहनों में अचानक से आग लग गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

 


     भोपाल रोड़ पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, एक और तेज गति से व रांग गलत दिशा में वाहन चलाने से घटनाएं हो रही है। कल दोपहर में भी दो पहिया वाहन पर सवार होकर दो बहनें जा रही थी और वाहन अनियंत्रित होने से विद्युत पोल से टकराया जिसमें एक बहन की सिर में चोंट लगने से मौत हो गई थी। वहीं देर रात करीब 1.30 बजे के दरमियान फोरलेन मार्ग पर गलत दिशा की ओर जा रहे डंपर व टैम्पो ट्रेवलर की आमने सामने की टक्कर से लगी आग में 3 लोगो की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

 

बताया गया है की डंपर क्रमांक एमपी 09 एचएच 7698 गलत दिशा से जा रहा था, उसी दौरान भोपाल से इंदौर की और जा रही टेम्पो टे्रवलर क्रमांक एमपी 13 टीए 4070 की आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। इस घटना में अचानक से दोनों वाहनों में टक्कर के बाद आग लग गई जिसमें ट्रेवलर में सवार तीन लोग जिनमें श्याम माली उम्र 40 वर्ष, शिवनारायण नामदेव उम्र 50 वर्ष, देवेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 38 तीनों उज्जैन जिले के जीवाजीगंज थाना अंतर्गत पीपलीनाका क्षेत्र के बताए गए है, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शिवनारायण नामदेव

 

श्याम माली

 

देवेन्द्र सिंह ठाकुर

वहीं बताया गया है की यह तीनों पेशे से वाहन चालक हैं। बताया गया है की तीनों एक शादी समारोह का सामान छोडऩे के लिए भोपाल गए थे। उज्जैन से कल दोपहर करीब 2 बजे निकले थे और लौटते वक्त यह हादसा हो गया। बताया गया था की टक्कर इतनी भयानक थी की टे्रवलर में सवार तीनों लोग वाहन में फंस गए थे। उन्हें बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला था, इस बीच वाहन में आग लगने से तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भौंरासा पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया, ट्रेवलर में से तीनों के शव निकाले जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस घटना में डंपर चालक मौके से फरार हो या था। मामले को लेकर पुलिस डंपर चालक को तलाश कर रही है।

Comments