एक दर्जन से अधिक वारदातों में रहे शामिल, चैन स्नैचर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार..
एक दर्जन से अधिक वारदातों में रहे शामिल, चैन स्नैचर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से आधा दर्जन चैन व मंगलसूत्र बरामद, 2 मोबाइल सहित 7 लाख रूपयों की सामाग्री जब्त
देवास। पिछले दिनों शहर में कई चैन स्नेचिंग की कई वारदातें हुई है, जिसमें कुछ दिनों के बाद ही सही लेकिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। यहां तक की लूटी गई सामाग्रियों को भी पुलिस ने आरोपियों से जब्त कर लिया है। इसी के चलते गत दिनों बाइक पर सवार होकर बदमाश रात में अंधेरे का सहारा लेकर महिलाओं के गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो जाते थे। इन आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पकड़ा है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल ने कहा की इस प्रकार की गई चैन लूट में आरोपी जिस ज्वेलर्स को चेन बेचते हैं वह ज्वेलर्स भी आरोपी की श्रेणी में आएगा।
शहर में हो रही चैन स्नेचिंग की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए चैन स्नेचिंग की वारदात को रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमराव सिंह एवं थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम के द्वारा शहर के विभिन्न चैन स्नेचिंग के घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फूटेज एवं सायबर रोल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर संदिग्ध के फोटो के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अज्ञात 2 बदमाशो द्वारा काले रंग की मोटर साइकिल से सुनसान भीडभाड़ एव अधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से सोने की चैने खींचकर फरार हो जाते है। उक्त फूटेज में रेड ब्लेक पेशन प्लस का उपयोग किया गया व चैन स्नेचरो के कपड़े व हुलिया को भी चिन्हित किया जाकर टीम द्वारा इस तरह के हलिये के बदमाशों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उक्त हुलिये के बदमाशो द्वारा खरगौन, इन्दौर, धार, खण्डवा, रतलाम, देवास एवं अन्य जिलो मे उसी हुलिये के बदमाशों द्वारा चैन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम दिया गया है। जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 776/20 धारा 392 भादवि एवं अपराध क्रमांक 789/20 धारा 392 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकार थाना सिविल लाईन अपराध क्रमंाक 492/20 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
इस तरह करते थे वारदात
आरोपीगण सुनसान भीड़भाड़ एवं अंधेरे वाले इलाको में रेकी कर अकेली महिलाओ एव पुरूषो को देखकर मौका पाकर चैन स्नेचिंग एव लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
जप्तशुदा सामग्री
उक्त आरोपीगणो से 2 पेशन मोटर साइकिल, 1मोबाईल, 5 चैन एवं 1 मंगलसूत्र बरामद किया गया है। जिनकी कुल कीमत लगभग 7 लाख बरामद किये गये।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1.संजय पिता ब्रजमोहन चौकसे उम्र 44 साल निवासी 717 परदेशीपुरा इन्दौर हाल मुकाम ग्राम तिल्लौरखुर्द थाना खुडैल जिला इन्दौर, 2.रोहित उर्फ बारिक यादव पिता करणसिह यादव उम्र 35 साल निवासी सी-713 पण्डित
दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया इन्दौर।
यह है आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड
1.आरोपी सजय पिता ब्रजमोहन चौकसे पर लूट एव चैन स्नेचिंग के कुल 30 से अधिक अपराध 2.आरोपी
रोहित उर्फ बारिक यादव के विरूद्ध लूट एवं चैन स्नेचिंग के कुल 6 प्रकरण खरगौन, इन्दौर, धार, खण्डवा, रतलाम, देवास में पंजीबद्ध है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एव उप पुलिस अधीक्षक किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमराव सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह, उप निरीक्षक पवन यादव, उप निरीक्षक अजय डोड, उप निरीक्षक हर्ष चौधरी, प्रधान आरक्षक संजय तंवर, प्रधान आरक्षक खलील खान, आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक रवि गरोडा, थाना कोतवाली, आरक्षक धर्मवीर सिंह आरक्षक संतोष रावत थाना सिविल लाईन एव सायबर सेल आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर, आरक्षक सचिन चौहान का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक घटना में 10 हजार रूपए उदघोषित ईनाम राशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Comments