सोनकच्छ के एक रिसोर्ट में चल रहा था आईपीएल क्रिकेट का हाईटेक सट्टा

सोनकच्छ के एक रिसोर्ट में चल रहा था आईपीएल क्रिकेट का हाईटेक सट्टा
नीमच के 6 सटोरियों से 26 लाइन का हाईटेक जंक्शन जब्त, 45 मोबाइल, 2 लैपटॉप सहित 1 लाख पांच हजार जब्त
देवास अपडेट। आबूधाबी में खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर नीमच के सटोरिये लाखों के दांव लगा रहे थे। मुखबिर से खबर मिलने पर एसटीएफ उज्जैन की टीम ने देवास जिले के सोनकच्छ के एक रिसोर्ट में शुक्रवार की देर रात दबिश देकर सटोरियों को धर दबोचा। इनसे 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटॉप जब्त हुए। एक लाख पांच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद हुई। एसटीएफ एसपी मनीष खत्री, डीएसपी अर्चना रावत व निरीक्षक दीपिका शिंदे ने शनिवार दोपहर को पुलिस लाइन में क्रिकेट के सट्टे का खुलासा किया। एसटीएफ ने बताया कि नीमच निवासी रितेश उर्फ कालू जैन, प्रशांत उर्फ गुल्लू जसवानी, सुनील उर्फ चिक्की गोयल, इसरार अली, जाहिद कादरी, ब्रजेश जैन को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कहा जाए तो जब जिले के सोनकच्छ में इतनी बड़ी तादात में सट्टा चल रहा है जिसके बारे में उज्जैन एसटीएफ को जानकारी मिली लेकिन देवास पुलिस को इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिलना और कार्रवाई नहीं करना यहां पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह दर्शा रहा है।

     पकड़े गए सटोरिये लैपटॉप पर पेन ड्राइव से आरएसीइ सॉफ्टवेयर के माध्यम से सट्टा लगाने वाले लोगों के एकाउंट में लेनदेन का हिसाब करते थे। 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस भी संभवत: बड़े शहर के सटोरियों की मदद से बनवाया गया है, जिसमे एक साथ एक बार में चार लोग कनेक्ट होकर बात कर सट्टा लगा सकते हैं।
भोपाल में एफआईआर और देवास कोर्ट में पेशी
   एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी सटोरियों के खिलाफ भोपाल एसटीएफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिमांड के लिए आरोपियों को देवास कोर्ट में पेश किया है।

Comments