उज्जैन में हुए हादसे के बावजूद..शहरी क्षेत्र में देशी शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी, आबकारी विभाग अपना नाम करने के लिए सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में कर रही कार्रवाई..
उज्जैन में हुए हादसे के बावजूद..शहरी क्षेत्र में देशी शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी, आबकारी विभाग अपना नाम करने के लिए सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में कर रही कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने दो स्थानों से तीन आरोपियों को देशी शराब के साथ पकड़ा
देवास। इन दिनों हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर चुनाव होने को लेकर आबकारी विभाग क्षेत्र में बन रही अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी और शहर में देशी शराब का विक्रय भी धड़ल्ले से जारी है। यहां पर आबकारी विभाग की कोई कार्रवाई नहीं होना विभाग की कार्यशैली पर संदेह दर्शाता है। हांलाकि पुलिस विभाग अवैध शराब के मामले में कुछ हद तक सक्रियता दिखा रहा है। जिसके चलते कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात को दो स्थानों से तीन आरोपियों को देशी शराब ले जाते हुए पकड़ा है। सवाल यह है की आखिरकार इतनी तादात में कहां से देशी शराब का विक्रय हो रहा है, जो आबकारी विभाग की नजरों में नहीं आ रहा है, और अगर नजर में भी है तो कहीं लाभ के दृष्टिकोण से इस और उनकी नजरें जानबूझकर इस और नहीं जा रही है। उल्लेखनीय है की शहर के समीप उज्जैन जिले में देशी शराब के कारण एक बड़ा हादसा पिछले दिनों हुआ लेकिन यहां आबकारी विभाग अब भी चुप्पी साधे हुए है। वैसे आबकारी विभाग अगर गफलत में अगर देशी शराब के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई भी करता है तो अधिकांश तौर पर आरोपी उनकी पकड़ से फरार हो जाते हैं, और अपना नाम करने केे लिए विभाग पकड़ी गई शराब का बखान भी बखूबी कर लेते हैं।
शहरी सीमा में चल रहे अवैध कारोबारियों पर पुलिस की पकड़ कहीं सख्त तो कहीं ढीली दिखाई देती है। हांलाकि इन दिनों चुनावी माहौल को देखते हुए अवैध रूप से देशी शराब का व्यवसाय करने वालों पर पुलिस सख्ती बरतते हुए कार्रवाई कर रही है जो काबिल के तारिफ है। वहीं दूसरी और आबकारी विभाग चुनावी क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन दबिश देकर कार्रवाईयां कर रहा है। वह भी सिर्फ इसलिए की विभाग का नाम चुनाव के दौरान हो जाए की अब तक कितनी कार्रवाईयां की गई है। लेकिन शहरी क्षेत्र में अवैध शराब के व्यवसाय को बंद नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण शहरी सीमा में धड़ल्ले से देशी शराब का जाल फैलते जा रहा है। गौरतलब है की पिछले दिनों उज्जैन में देशी शराब के कारण कई जान जा चुकी है, उसके बावजूद आबकारी विभाग का ध्यान इस और नहीं जा रहा है, जिस पर उनकी कार्यशैली पर संदेह दिखाई दे रहा है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग इस और कार्य कर रही है जिसके चलते शनिवार देर रात को कोतवाली थाना पुलिस ने गजरा गियर्स चौराहे के पास से आरोपी विकास उर्फ अंकित पिता मदनलाल शर्मा निवासी बालगढ़ के पास से 20 क्वाटर देशी प्लेन एक क्वाटर एमएल का कुल 3 लीटर शराब जिसकी अनुमानित किमत 1 हजार 500 रूपए है अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा। इसके साथ ही स्टेशन रोड़ एमजी कॉलोनी गीता भवन के पीछे से आरोपी मुकेश पिता हिरालाल बसोड़ निवासी गीता भवन के पीछे एमजी कॉलोनी के पास से 3 लीटर हाथ भट्टी की शराब जिसकी अनुमानित किमत 300 रूपए है अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा। स्टेशन रोड़ पर एक होटल के सामने से आरोपी रामसूरत पिता सोमन मुखिया निवासी शिवहर जिला सितामढ़ी बिहार वर्तमान निवासी दा साहब की होटल स्टेशन रोड़ के पास से 3 लीटर हाथभट्टी शराब जिसकी अनुमानित किमत 300 रूपए है अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा। तीनों मामलों में गजरा गियर्स चौराहे से उपनिरिक्षक दीपक कामले ने एक आरोपी को पकड़ा वहीं स्टेशन रोड़ पर से उपनिरिक्षक लीला सोलंकी ने आरोपियों को पकड़ा। तीनों ही मामलों में कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की है।
Comments