महांकाल में मिला 1000 साल पुराना अवशेष: मंदिर विस्तार के लिए खुदाई में 20 फीट पर मिला परमार काल के मंदिर का आधार, काम रोका..

महांकाल में मिला 1000 साल पुराना अवशेष: मंदिर विस्तार के लिए खुदाई में 20 फीट पर मिला परमार काल के मंदिर का आधार, काम रोका
देवास। महांकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान यही पत्थर की यही प्राचीन आधार (अधिष्ठान) मिला। इसके बाद काम रोक दिया गया। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 1000 साल पुराने परमार कालीन पुरातन अवशेष मिले हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ये परमार काल के किसी मंदिर का आधार (अधिष्ठान) है। यहां विस्तारीकरण के लिए चल रही खुदाई के दौरान शुक्रवार को जमीन से करीब 20 फीट नीचे पत्थरों की प्राचीन दीवार मिली। इन पत्थरों पर नक्काशी मिली है। इसके बाद खुदाई कार्य रोक दिया गया है। इसकी सूचना मंदिर प्रशासन को भी दे दी गई है। यहां पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

 

मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान एक हजार साल पुराने अवशेष मिले
      सुबह मंदिर के विस्तार के लिए सती माता मंदिर के पीछे सवारी मार्ग पर जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान आधार मिला है। इसके बाद काम रोक दिया गया। विक्रम विश्वविद्धालय के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. राम कुमार अहिरवार का कहना है कि अवशेष पर दर्ज नक्काशी परमार कालीन लग रही है। ये करीब 1000 वर्ष पुरानी हो सकती है। वहीं, मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास ने बताया कि मुगलकाल में मंदिर को नष्ट किया गया था। मराठा शासकों के काल में मंदिर का फिर से निर्माण कराया गया था। जब मंदिर को तोड़ा गया, तो मंदिर का प्राचीनतम हिस्सा दबा रहा होगा। पुरातत्व विभाग को मंदिर के आसपास खुदाई करानी चाहिए।

Comments