सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती मारपीट में बदली, युवक ने धमकाकर वसूले 12 लाख रूपए..
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती मारपीट में बदली, युवक ने धमकाकर वसूले 12 लाख रूपए
युवक के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
देवास। शहर के शिवशक्तिनगर में रहने वाले एक युवक से इंस्ट्राग्राम पर शहर के ही एक किशोर की दोस्ती हुई। इसके बाद जान-पहचान बढ़ी और मिलना-जुलना भी हुआ, फिर युवक ने मारपीट करके धमकाते हुए 12 लाख रुपए वसूल लिए। परिजनों को पता चलने के बाद मामला कोतवाली पुलिस तक पहुंचा जिसमें गुरुवार को आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त किशोर की और से उसके पिता कैलाश सिंह बैस निवासी ताराणी कालोनी की शिकायत पर आरोपी सुमित तोमर निवासी शिवशक्तिनगर के खिलाफ धारा 386 के तहत केस दर्ज करके जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार त्वरित कार्रवाई में आरोपी का मोबाइल हाथ लगा है जिसे खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है की पार्टी करते हुए कुछ फोटो मिले हैं। आरोपी ने नाबालिक को धमकाकर 12 लाख रूपए वसूले हैं। वहीं बताया जा रहा है की आरोपी सुमित ने नाबालिक के गर्दन पर चाकू भी अड़ाया था। कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया की आरोपी सुमित से पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा, डराने-धमकाने का मुख्य आधार क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है।
तेरे घर में जो भी पैसे रखे हो वो लाकर मुझे दे..
पीडि़त के पिता कैलाश ने बताया की आरोपी ने उसके लडक़े को डराया धमकाया और गर्दन पर चाकू लगाकर बोला कि तेरे घर में जो भी पैसे रखे हो वो लाकर मुझे दे। उसके बाद से पलाश ने घर की अलमारी में रखे पैसे भय के कारण लाकर बिना गिने सुमित को दे दिये थे। इसके बाद सुमित हमेशा नाबालिक से डरा धमकाकर जबरन पैसे लेता रहा। बुधवार को फिर से सुमित ने डोमिनोस सेंटर के पास बुलाकर चाकु से मारपीट कर चोटें पहुचाई थी।
Comments