एडवेंचर फेस्ट में 26 को सायकलिंग व 27 को मैराथन दौड़ का होगा आयोजन..
एडवेंचर फेस्ट में 26 को सायकलिंग व 27 को मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
देवास। जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ पहाडी पर किये जा रहे ऐडवेंचर कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से सायकलिंग स्पर्धा का आयोजन किया जावेगा। सायकलिंग स्पर्धा श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से प्रारंभ होकर मॉडल स्कुल, चिमणाबाई विद्यालय, मीराबावडी, शांतिपुरा, महेश टाकिज, जनता बैंक सुपर मार्केट, नयापुरा, नाहर दरवाजा से होकर मामा भानजा मस्जिद, मीठा तालाब, पंचवटी से पुन: श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। इसी प्रकार 27 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे मैराथन दौड़ श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर निगम, चिमणाबाई कन्या विद्यालय, फौजी नगर, मॉडल स्कुल, बालगढ चौराहा, चुना खदान रोड से होते हुए इन्दौर भोपाल बायपास से शंकरगढ पहाडी पर सम्पन्न होगी। आयोजित एडवेंचर में मीठा तालाब पंचवटी पार्क में बनाना राईट स्पार्ट्स एवं नौका विहार का आयोजन भी किया जा रहा है। जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा शहर के नागरिको से अपील की है कि वे आयोजित एडवेंचर कार्यक्रमों व सायकल, मैराथन दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो।
Comments