जुआ खेलते 6 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

जुआ खेलते 6 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा
आरोपियों के पास से जुआ सामाग्री सहित 1 लाख रूपए से अधिक की नगद राशि जब्त
देवास। पुलिस अधीक्षक ने पिछले दिनों जिले के समस्त पुलिस थानों को आदेश दिए थे की किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध धंधे संचालित नहीं होना चाहिए। जिस पर पिछले दिनों कोतवाली थाना पुलिस ने सट्टा खाईवालों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी के तहत जिले में भी लगातार कार्रवाईयांं की जा रही है। इसी के चलते बीती देर रात को जिले की हाटपिपलिया थाना पुलिस ने जुआ खेलते 6 आरोपियों को धरदबोचा है। आरोपियों के पास से 1 लाख 34 हजार 450 रूपए भी जब्त किए गए है। पुलिस ने समस्त आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

 

          पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर इन दिनों पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते कई सटरोयिों व जुआरियों को पुलिस ने धरदबोचा है। इसी के तहत पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर नामचीन आरोपियों को पकड़ा था। इसी के चलते शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे जिले के हाटपिपलिया थाना पुलिस ने भैरुलाल पाटीदार निवासी करनावद के खेत पर बने मकान के सामने 6 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा है। पुलिस ने बताया की सभी आरोपी ताश पत्ते से जुआ खेल रहे थे इनके पास से जुआ सामाग्री सहित नगदी 1 लाख 34 हजार 450 रूपए भी जब्त किए गए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Comments